अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      जिलाधिकारी ने जनता दरबार में इन 15 आवेदकों की समस्याएं सुनी, कार्रवाई के दिए निर्देश

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज 15 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

      हरनौत प्रखंड के बाराह निवासी एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनके निजी मकान का दरवाजा गली में खोलने में पड़ोसी द्वारा बाधा पहुँचाया जा रहा है।

      जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश दिया।

      चंडी के एक परिवादी द्वारा बताया गया कि मुबारकपुर मुख्य सड़क से  ग्रामीण लिंक रोड के निर्माण में एक स्थानीय रैयत द्वारा बाधा पहुँचाया जा रहा है। इस मामले की सुनवाई लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत किया जा रहा है।

      जिलाधिकारी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को नियमानुसार सुनवाई कर निवारण का निदेश दिया।

      एक आवेदक द्वारा वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को कार्रवाई का निदेश दिया।

      कुछ मामलों की सुनवाई लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।

      अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!