बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक घृणित वीडियो वायरल हो रहा है। वह वीडियो उनकी ही पार्टी जदयू नेता और स्कूल के रसोईया के बीच नंग्न-धड़ंग शारीरिक संबंध का है। जिसे जदयू नेता ने खुद शूट किया और करवाया है।
वीडियो का स्वरुप बिल्कुल प्रतिबंधित पोर्न फिल्म जैसी है। इस वीडियो को भारी संख्या में बच्चे किशोर भी देख रहे हैं, क्योंकि उनके हाथ में भी मोबाईल है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इसे कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है। न पुलिस, न प्रशासन और न ही संबंधित विभाग। कि इस पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि लोग इससे सबक ले सकें।
इसी बीच एक नया वायरल ऑडियो सामने आया है। यह ऑडियो एक रिपोर्टर, जो मामले को गहराई से जानता है और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के बीच हुई बातचीत की है। इस वायरल ऑडियो को सुन कर लोग आश्चर्यचकित हैं कि समाज में ऐसे घृणित कुकर्मों को रोकने की कोई जबाबदेही क्या शासन तंत्र की नहीं है।
बता दें कि नालंदा जिले में एक जदयू नेता का स्कूल के रसोईया के साथ एक पोर्न वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें जदयू नेता पहले तो महिला के साथ एक हाथ में मोबाइल लेकर सेल्फी वीडियो बना रहा है और बाद में किसी और के हाथ में मोबाइल देकर महिला संग शारीरिक संबंध बनाते पोर्न वीडियो तैयार करवाता दिख रहा है।
खबरों के मुताबिक वायरल वीडियो में जदयू नेता विकास कुमार एक महिला के साथ बिना कपड़ों के हमबिस्तर हो रहा है। जोकि नूरसराय प्रखंड जदयू का महासचिव है। गंभीर पहलु यह है कि कुकर्मी जदयू नेता खुद किसी दूसरे शख्स को कैमरा देकर ये पूरा पोर्न वीडियो रिकॉर्ड करवाया है।
वहीं इस मामले में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने कहा कि यह वीडियो जिसके बारे में अभी हर जगह चर्चा है, वह महिला के प्रति समाज में कलंकित करने वाला वीडियो है और जो वीडियो में दिख रहा है, वह व्यक्ति जदयू का सक्रिय सदस्य है, साथ ही जदयू के प्रखंड महासचिव पद पर है। ये जदयू नेता बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री के काफी करीबी बताए जाते हैं।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=N7wr1RDOWX0[/embedyt]
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से कामगारों को मिला बड़ा सम्मान : डॉ. सुनील कुमार
- जनता पुलिस सहयोग समिति द्वारा हिलसा डीएसपी की विदाई समारोह आयोजित
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=abQBQ543-wo[/embedyt]
- विवाहिता ने लगाई फांसी, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
- वाहन चेकिंग के दौरान 6 एटीएम, 1 मोबाइल और 4.62 लाख नकद समेत एक साइबर ठग धराया
- 56 साल बाद सावन-भादो की बेरुखी से खेतों में पड़ी दरारें, किसान हलकान
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=S7rbiEUEi4k[/embedyt]