चुनावगाँव-जवारनालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफराजनीति

पांच चरणों में होगा पैक्स चुनाव, सभी प्रखंडों में सूची जारी

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में पैक्स (प्राथमिक कृषि सहकारी समिति) चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिला निर्वाचन प्राधिकार द्वारा पांच चरणों में चुनाव आयोजित करने की तिथियां पहले ही घोषित कर दी गई थीं और अब प्रत्येक प्रखंड के पैक्स की सूची भी जारी कर दी गई है।

इस चुनाव प्रक्रिया के तहत जिले के चार प्रखंडों में कुल 53 पैक्सों में प्रथम चरण के तहत मतदान और मतगणना की जाएगी। इस चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रत्याशियों और ग्रामीणों के बीच उत्साह चरम पर है।

सभी पांच चरणों की विस्तृत जानकारी: प्रथम चरण के लिए चुनाव कार्यक्रम का प्रकाशन 26 अक्टूबर को किया जाएगा, और नामांकन 11 से 13 नवंबर के बीच होगा। इसके तहत 26 नवंबर को मतदान और मतगणना की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

द्वितीय चरण के लिए सूचना का प्रकाशन 28 अक्टूबर को होगा। और नामांकन की प्रक्रिया 13 से 16 नवंबर के बीच पूरी की जाएगी। इस चरण के पैक्सों में 27 नवंबर को मतदान और मतगणना कराई जाएगी।

तृतीय चरण का सूचना प्रकाशन 30 अक्टूबर को होगा। और नामांकन 16 से 18 नवंबर के बीच किया जाएगा। इस चरण के तहत 29 नवंबर को मतदान होगा।

चौथे चरण की चुनाव प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगी। नामांकन 17 से 19 नवंबर के बीच होंगे, और मतदान 1 दिसंबर को होगा।

पांचवें और अंतिम चरण के लिए 3 नवंबर को चुनाव की सूचना जारी होगी।  नामांकन 19 से 21 नवंबर के बीच होंगे, और मतदान 3 दिसंबर को संपन्न होगा।

प्रथम चरण में किन पैक्सों में होगी वोटिंग? प्रथम चरण के अंतर्गत बिहारशरीफ, रहुई, अस्थावां, और सरमेरा प्रखंड के कुल 53 पैक्सों में चुनाव होंगे।

इनमें से बिहारशरीफ प्रखंड के कोरई, छबीलापुर, डुमरावां, तिउरी, तुंगी, तेतरावा, परोहा, पलटपुरा, पावा, महम्मदपुर, मुरौरा, मेघी-नगमा, वियावानी, सरबहदी, सीगथु और हरगावा शामिल हैं।

रहुई प्रखंड में अंबा, ईतासंग भदवा, इमामगंज, उतरनामा, दोसूत, पैठना, मय फरीदा, रहुई नगर पंचायत, सुपासंग, सोनसा, सोसंदी, हवनपुरा पैक्सों में चुनाव होंगे।

अस्थावां प्रखंड के अंदी, अस्थावां नगर पंचायत, उगावा, ओईयाव, ओन्दा, कटहरी, कैला, कोनन्द, गिलानी, जाना, जियर, डुमरावां, नेरूत, नोआवा, महम्मदपुर, मालती, मुर्गियाचक और सारे में चुनाव होंगे।

सरमेरा प्रखंड के इसुआ, केनार, चेरो, धनुकी, मीरनगर, ससौर और हुसैना पैक्सों में भी प्रथम चरण में वोटिंग होगी।

पैक्स चुनाव की अहमियत: पैक्स चुनाव ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और किसानों के हितों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इन समितियों के माध्यम से किसानों को कृषि से जुड़ी विभिन्न सेवाएं और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती हैं। नालंदा जिले के पैक्स चुनाव के परिणामों का सीधा असर क्षेत्र के कृषि विकास पर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव बोधगया वैशाली का विश्व शांति स्तूप विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बहुरेंगे दिन राजगीर सोन भंडारः दुनिया का सबसे रहस्यमय गुफा