नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना अंतर्गत लोदीपुर गांव के मिल्की खंधा से पुलिस ने एक अज्ञात एक नाबालिग लड़की का अधजला शव बरामद किया है। शव अधजला के साथ-साथ पूरी तरह गल चुका है। जिससे शव की पहचान नहीं हो सकी है।शव किसी लड़की की है, जिसकी उम्र करीब 15 से 20 साल के बीच की बताई जा रही है।
बताया जाता है कि ग्रामीण जब खेतों में अपने-अपने काम को लेकर जा रहे थे। तब उन्हें पुल के नीचे से आति दुर्गंध महसूस हुई। जब पुल के नीचे झांक कर देखा गया तो एक अधजली लाश पर नजर पड़ी।
जैसे ही यह बात गांव वालों को पता लगा, घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उम्र पड़ी। शव के आसपास पुआल है। जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि पुआल से ही शव को जलाने का प्रयास किया गया है। चेहरे और शरीर के अधिकांश हिस्से जल चुके हैं, जिसके कारण शव की पहचान नहीं हो सकी है।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के उपरांत नगरनौसा थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। शव की पहचान को लेकर आसपास के थानों एवं सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।
- नव वर्ष-2024 का पहला दिन 1 जनवरी को बंद रहेगा राजगीर नेचर-जू सफारी
- अवैध संबंध के कारण विवाहिता की हत्या, पुलिस बता रही सुसाइड
- करायपरसुराय में युवक की हत्या, दोस्त ने ही रात अंधेरे कटपटी में मारी गोली
- अब बिहारशरीफ बाबा मनीराम अखाड़ा तालाब बनेगा स्मार्ट
- चंडी रेफरल अस्पताल की महिला चिकित्सक के साथ गाली गलौज और मारपीट