परवलपुरअपराधनालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा
परवलपुर में CSP संचालक से 3 लाख की लूट, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

हिलसा (नालंदा दर्पण संवाददाता)। परवलपुर थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े बड़ी लूट की घटना सामने आई है। सीएसपी (CSP) संचालक से 3 लाख रुपये लूटकर बाइक सवार दो अपराधी फरार हो गए। यह वारदात गैस एजेंसी के पास तब हुई, जब संचालक रुपये से भरा बैग लेकर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो युवक पहले से ही घात लगाए हुए थे। मौका मिलते ही उन्होंने बैग झपट लिया और बाइक से तेज रफ्तार में नगरनौसा की ओर भाग निकले। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही परवलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज में संदिग्धों की गतिविधियां साफ दिख रही हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।









