“इस घटना से गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने भी इस मामले में गहराई से जांच की मांग की है। दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी…
हरनौत (नालंदा दर्पण)। हरनौत प्रखंड के कोलावां पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-22 में पोषण आहार के बाद एक बच्ची की मौत का मामला सामने आने पर जांच तेज हो गई है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) अर्चना कुमारी और डीएसपी (DSP) संजय कुमार जायसवाल ने घटना स्थल का दौरा किया और मृतका के परिजन, केंद्र की सेविका, बच्चों समेत अन्य स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
बता दें कि बड़की आमर गांव के नीतीश जमादार के जुड़वां बच्चे, क्रांति कुमारी और करण कुमार बीते सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने गए थे। बच्चों के माता-पिता ने आरोप लगाया कि पोषण आहार खाने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। दोपहर में घर लौटने पर दोनों बच्चे गले की ओर इशारा कर रहे थे और बोल नहीं पा रहे थे।
परिजनों ने बच्चों को तुरंत बिहाशरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां क्रांति कुमारी की मौत हो गई। करण कुमार को गंभीर हालत में पावापुरी विम्स रेफर किया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
इस मामले में डीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के अन्य लाभुकों और मृतका के परिजनों से बातचीत में पता चला कि बच्चे ठीक-ठाक लौटे थे और कुछ समय तक खेलते रहे।
मृतका के मामा ने कहा कि बच्ची लड्डू जैसा उल्टी कर रही थी। जिससे यह संदेह पैदा हुआ कि शायद उसे कुछ और खिलाया गया होगा।
डीएसपी ने बताया कि बच्चों के खेलने के दौरान किसी बाहरी कारण से यह घटना हुई हो सकती है। मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि मौत का कारण क्या था। प्रशासन ने घटना की जांच के लिए औपचारिक आवेदन लिया है और हर पहलू पर अनुसंधान जारी है।
वहीं केंद्र की सेविका अर्चना कुमारी ने बताया कि बच्चों को केवल पुलाव दिया गया था और सभी बच्चे सही सलामत अपने घर लौटे थे। उन्होंने बताया कि वह पिछले 26 वर्षों से इस केंद्र में सेविका के रूप में कार्यरत हैं और इस प्रकार की कोई घटना पहले कभी नहीं हुई।
इस घटना के बाद आंगनबाड़ी में मात्र सात बच्चे उपस्थित थे। मौके पर बीडीओ उज्जवल कांत, सीडीपीओ सीमा कुमारी और महिला पर्यवेक्षिका समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
- शिक्षिका के साथ मारपीट-दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल, पुलिस कार्रवाई पर सवाल
- NH-20 किनारे पेड़ से लटके रहस्यमयी शव की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजनाः आवेदन की तारीख बढ़ी, उठाएं लाभ
- इंडियन आइडल फेम अरुणिता-पवनदीप ने राजगीर महोत्सव में बांधे सुरो की शमां
- आंगनबाड़ी की MDM से बच्ची की मौत, जुड़वा भाई गंभीर, 33 बच्चों ने खाया खाना