दीपनगर (नालंदा दर्पण)। आज मंगलवार को दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के काको विगहा गांव में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नीतीश कुमार (18) के रूप में हुई है। वह अपने मुर्गी फार्म में सो रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसका गला रेत दिया।
मृतक के पिता दुलारचंद यादव ने बताया कि दोपहर में उनका बेटा मुर्गी फार्म में ही सो रहा था। जब वो मुर्गी फॉर्म गए तो देखा कि उनके बेटे की पहले रस्सी से गला दबाने की कोशिश की गई थी। उसके बाद गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई और शव के ऊपर गमछा रख दिया गया है।
फिलहाल मृतक के परिजन हत्या के कारणों का स्पष्ट वजह नहीं बता रहे हैं। हत्या किसने और क्यों की है इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
इस वारदात की सूचना मिलने ही बिहार शरीफ सदर एसडीपीओ दीपनगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुए गए हैं।
एसडीपीओ डॉ. शिवली नोमानी ने बताया कि उन्हें परिजनों ने सूचना दी कि मुर्गी फॉर्म में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।