अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      पॉल्ट्रीफार्म को बंद करने के प्रतिशोध में मारपीट, महिला समेत पांच जख्मी

      बेन (रामवतार)। बेन थाना क्षेत्र के बुल्लाविगहा गांव में चल रहे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के हीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर प्रहार कर महिला समेत पांच लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

      Fighting in retaliation for closure of poultry farm five injured including woman 2घायलों में सर्विला देवी, उनके ससुर श्यामसुंदर पॉल, आजाद पॉल, संजय पॉल, सुरज कुमार आदि शामिल हैं। सभी को ईलाज के लिए बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतरी के लिए पावापुरी के बिम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

      पुलिस को दिए बयान में लिखा है कि शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पॉल्ट्रीफार्म से घर जा रहे थे। इसी बीच गांव के हीं नरेश कुमार पिता निलम पॉल, राहुल कुमार पिता सियाशरण पॉल, रोहित कुमार पिता जयप्रकाश पॉल, जयप्रकाश पॉल पिता आनंदी पॉल एवं रिंकी देवी पिता निलम पॉल ने घेर लिया और लोहे की रड एवं डंडे से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बचाने आए लोगों को भी लोहे की रड से प्रहार कर जख्मी कर दिया।

      पीड़ित आजाद पॉल ने बताया कि पुरानी रंजिश एवं मेरे पॉल्ट्रीफार्म को बंद करने के प्रतिशोध में इस घटना का अंजाम दिया गया है।

      थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि श्यामसुंदर पॉल के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जांच की जा रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!