Home नालंदा हादसा: पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो वर्षीय बच्ची की मौत

हादसा: पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो वर्षीय बच्ची की मौत

घटना के बाद से मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम अपने ननिहाल में रह रही थी...

0

बेन (नालंदा दर्पण)।  मंगलवार की सुबह खेलने के क्रम में एक दो वर्षीया बच्ची सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे चली गई और डूबने से मौत हो गई। जिसकी पहचान हरिओमपुर गांव निवासी संजय कुमार की नतिनी निक्की कुमारी के रुप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निक्की को घर में नहीं दिखने पर उसकी खोजबीन की गई। लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। लोगों की आशंका हुई की बच्ची को कोई चोरी कर ले भागा। खोजबीन जारी रहा।

दूसरे दिन यानि बुधवार की सुबह घर से थोड़ी दूर पर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में बच्ची की तैरती शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी। ग्रामीणों ने तुरंत उसे बाहर निकाला। घटना के बाद से मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम अपने ननिहाल में रह रही थी।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version