बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मरीज के परिजनों से अवैध वसूली एवं लापरवाही बरतने के मामले में कार्यरत तीन नर्स और एक महिला चिकित्सक पर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई एक तीन सदस्यीय जांच कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
खबरों के अनुसार बिहार शरीफ सदर अस्पताल में एक प्रसुता के बच्चा होने पर नर्स के द्वारा उसके परिजन से अवैध वसूली एवं प्रसव के दौरान एक नवजात के हाथ टूटने की शिकायतों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय जांच कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
इस जांच रिपोर्ट में नर्स अंजू कुमारी और चंचल कुमारी पर कार्रवाई की अनुसंशा की गई है। सिविल सर्जन ने इन दोनों नर्स के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
नालंदा जिलाधिकारी ने प्रसव के दौरान नवजात का हाथ टूटने की घटना की जांच का आदेश दिया था। जिसकी जांच में प्रसव के दौरान डॉ. वीणा प्रभा, नर्स रेणुका कुमारी, सुलोचना कुमारी और अंजू कुमारी द्वारा लापरवाही बरतने जाने की पुष्टी हुई है।
जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि नर्स अंजू कुमारी और चंचल कुमारी ने प्रसूता के परिजनों से नवजात होने पर मिठाई के नाम पर पैसे वसूले। वहीं, प्रसव के दौरान एक नवजात के हाथ टूटने के मामले में चिकित्सक और नर्स द्वारा लापरवाही बरती गई।
इस संबंध में नालंदा सिविल सर्जन का कहना है कि जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर दोनों नर्स के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नवजात का हाथ टूटने के मामले में एक महिला चिकित्सक और एक नर्स के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
- Corruption in Nitish government: निर्माण के 2 माह बाद ही सड़क और पुल में आयीं दरारें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
- National Highway in Bihar: इस साल तैयार हो जाएगा गया-हिसुआ-राजगीर-नालंदा बिहारशरीफ फोरलेन
- Rajgir-Koderma railway line: मार्च से सरपट दौड़ेंगी ट्रेनें, पर्यटकों के लिए रोमांचकारी होगी यात्रा
- ACS सिद्धार्थ के आदेश से बड़ी कार्रवाई, ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अटेंडेंस नहीं बनाने वाले शिक्षकों का वेतन बंद
- E-Shikshakosh Portal: नालंदा में रोज औसतन 5 हजार शिक्षकों का नहीं बन रहा अटेंडेंस, कटेगा वेतन