बिहारशरीफ सदर अस्पताल के तीन नर्स और एक महिला चिकित्सक पर होगी कार्रवाई

Action will be taken against three nurses and one female doctor of Biharsharif Sadar Hospital

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मरीज के परिजनों से अवैध वसूली एवं लापरवाही बरतने के मामले में कार्यरत तीन नर्स और एक महिला चिकित्सक पर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई एक तीन सदस्यीय जांच कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

खबरों के अनुसार बिहार शरीफ सदर अस्पताल में एक प्रसुता के बच्चा होने पर नर्स के द्वारा उसके परिजन से अवैध वसूली एवं प्रसव के दौरान एक नवजात के हाथ टूटने की शिकायतों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय जांच कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

इस जांच रिपोर्ट में नर्स अंजू कुमारी और चंचल कुमारी पर कार्रवाई की अनुसंशा की गई है। सिविल सर्जन ने इन दोनों नर्स के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

नालंदा जिलाधिकारी ने प्रसव के दौरान नवजात का हाथ टूटने की घटना की जांच का आदेश दिया था। जिसकी जांच में प्रसव के दौरान डॉ. वीणा प्रभा, नर्स रेणुका कुमारी, सुलोचना कुमारी और अंजू कुमारी द्वारा लापरवाही बरतने जाने की पुष्टी हुई है।

जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि नर्स अंजू कुमारी और चंचल कुमारी ने प्रसूता के परिजनों से नवजात होने पर मिठाई के नाम पर पैसे वसूले। वहीं, प्रसव के दौरान एक नवजात के हाथ टूटने के मामले में चिकित्सक और नर्स द्वारा लापरवाही बरती गई।

इस संबंध में नालंदा सिविल सर्जन का कहना है कि जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर दोनों नर्स के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नवजात का हाथ टूटने के मामले में एक महिला चिकित्सक और एक नर्स के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.