Home चुनाव प्रशासन ने 53 लोगों पर लगाया सीसीए, 2 जिलाबदर, 51 थानाबदर

प्रशासन ने 53 लोगों पर लगाया सीसीए, 2 जिलाबदर, 51 थानाबदर

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आसन्न लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुए नालंदा जिला प्रशासन ने 53 आरोपितों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की है। इन्हें थाना बदर किया गया है। इनमें से दो आरोपितों को जिला बदर कर दिया गया है।

इससे पहले भी कई चरणों में 200 से अधिक अभियुक्तों के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है। थाना बदर किये गये अभियुक्तों को जिले के दूसरे थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

वहीं, जिला बदर किये गये आरोपित जयपत पासवान और योगेन्द्र पासवान को दूसरे जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

जिला दंडाधिकारी शशांक शुभंकर ने सीसीए के तहत जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है, उनमें रहुई के अनिल महतो उर्फ अनिल यादव, कमलेश यादव, शैलेन्द्र कुमार, उपेन्द्र यादव उर्फ फटल यादव, कारु यादव, लाल यादव, नूरसराय थाना के बाले चौहान, त्यागी पासवान, लाल बादशाह पासवान, विपिन चौहान, तेल्हाड़ा थाना के रौशन कुमार, अभय कुमार उर्फ अभय यादव शामिल हैं।

वहीं, नगरनौसा थाना के दिनेश पासवान, विजय पासवान, सत्येन्द्र पासवान, बल्लभ पासवान, राजबल्लभ पासवान, दीपनगर थाना के धनराज यादव, राजपाल कुमार, राहुल कुमार उर्फ बाबा, धनपत पासवान, वेद प्रकाश उर्फ वेदू यादव, नागो पासवान, ब्रजेश कुमार उर्फ नाटा, विनेशर पासवान, नालंदा थाना के गोलू कुमार, बलराम कुमार, विनय कुमार, शंकर सिंह उर्फ दादा ठाकुर, अजय कुमार, गोपाल कुमार, गुड्डू कुमार, विपिन सिंह, मृत्युंजय राय, मेवा मिस्त्री पर सीसीए लगाया गया है।

वहीं, इस्लामपुर थाना के परमजीत कुमार उर्फ अमृत रविदास, मुकेश यादव, निरंजन कुमार उर्फ पिंटू, सौदागर बिंद उर्फ सौदागर, गोखुलपुर थाना के रंजीत कुमार, बेन थना के रोहित कुमार उर्फ रवि, रवि कुमार उर्फ आर्यन, संजय कुमार उर्फ संजू सिंह, संतोष कुमार, कुलेश पासवान उर्फ संजय कुमार, शिवनाथ पंडित उर्फ अखिलेश कुमार, रंजीत कुमार उर्फ कारु यादव, सिलाव थाना के विकास कुमार उर्फ मक्को, खुदागंज थाना के वीरमणि यादव और पीरबिगहा थाना के मनीष पांडेय पर भी सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है।

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version