नालंदा दर्पण डेस्क। नगरनौसा थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा राज्य मार्ग के उस्मानपुर पुल पर सरकारी अस्पताल के पीछे पइन से नगरनौसा पुलिस ने एक तैरता हुआ नबालिग का शव बरामद किया।
इधर नाबालिग युवती का शव पईन में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर दर्जनों लोग पहुंच गए।शव की पहचान थाना क्षेत्र के तकियापर गांव निवासी मनोज मांझी के 15 बर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई।
मृतक के पिता के बताया कि उनकी पुत्री जितिया के दिन दिनाय की दवाई लेने के लिए कहकर घर से निकली थी। उस दिन से लापता थी। उसके बाद आद पईन की पानी में उसकी लाश मिली है। नेहा की हत्या कर उसके शव को पईन में फेंका गया है।
खबरों के मुताबिक युवती का शव मिलने के बाद परजनों व ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए चंडी-दनियावां मार्ग को जाम कर हंगामा कर दिया। जिसकी सूचना पाकर आई पुलिस ने आक्रोशितों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले गई।
कहते हैं कि युवती पांच दिनों से लापता थी। परिजन स्थानीय थाना पुलिस को बिना सूचना दिए अपने स्तर पर उसकी तलाश कर रहे थे। बीते 5 दिन बाद अहले सुबह युवती का शव मिलते ही सनसनी फैल गई।
ग्रामीण दबी जुबान में प्रेम प्रसंग में हत्या बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े कई बिंदुओ पर जांच में जुटी है। युवती की हत्या हुई है या पानी में डूबने से स्वभाविक मौत हुई है। यह पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन परिजन का युवती के लापता के पाँच दिन तक पुलिस को सूचना न देना एक अलग सवाल खड़ा करती है।
थरथरीः जिपस समेत 7 में 5 मुखिया हारे, रास न आई सीएम 7 निश्चय योजना
गांधी जयंती के मौके पर पत्रकारों और समाजसेवियों के साथ सफाई मित्रगण भी हुए सम्मानित
भारी बारिश से उत्पन्न बाढ़ का जायजा लेने लाव लश्कर के साथ नालंदा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
परिणाम आते ही चुनावी अदावत शुरु, वोट नहीं देने पर महादलितों को पीटा
दामोदरपुर बल्धा पंचायत समिति क्षेत्र से मेरी जीत तय : चंदन कुमार