अन्य
    Thursday, November 7, 2024
    अन्य
      Nalanda

      नुक्कड़ नाटक से नशा के नुकसान से यूं अवगत करा रहे कला कुंज के कलाकार

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा प्रखंड के कावा पंचायत अंतर्गत जगरनाथ पुर टोले में नशा मुक्ति अभियान के तहत कला कुंज के कलाकारों द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास को लेकर नुक्कड़ नाटक किया गया।

      Artists of Kala Kunj are informing about the harm of intoxication through street playलोगों को नाटक के माध्यम से समझाया गया कि शराब एक बहुत बुरी चीज है, जो इसे सेवन करता है, उसका शरीर के साथ साथ परिवार का भी सर्वनाश हो जाता है।

      नशा एक ऐसी घातक बुराई है, जो परिवारों के साथ-साथ समाज को भी खोखला कर देती है। युवा निराशा के कारण नशे का सहारा ले रहे हैं, जो ठीक नहीं है।

      युवा नशे की ओर जा रहा है। इसके लिए नशे के सप्लायर जिम्मेदार हैं, लेकिन उनसे ज्यादा हम लोग हैं। युवाओं को अपनी काबिलियत के हिसाब से आगे बढ़ने दें।

      उन्हें ज्यादा टोकेंगे तो वह अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे। इसके बाद वह नशे की ओर जाने लगते हैं।

      इसलिए जरूरी है कि हमें अपने बच्चों की काबिलियत को समझना होगा। यदि सभी एकजुटता से सहयोग देंगे, तभी हम स्वस्थ समाज की संरचना कर सकते हैं।

      इस नुक्कड़ नाटक में संजय कुमार, कामेश्वर साहनी, मिथुन कुमार, नविता भास्कर, पिंकी कुमारी, विनोद कुमार, मिथलेश कुमार रामनाथ ठाकुर शामिल थे।

      नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध होना तय, क्योंकि…

      चंडी में ट्रस्ट और सोसायटी के नाम पर कर चोरी कर रहे हैं निजी स्कूल

      जैतीपुर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के लिए सिविल सर्जन ने निदेशक को भेजा पत्र

      खुद को पुलिस बता शिक्षक के घर से 8 लाख की संपति लूट ली, पुलिस को मिले चप्पलें

      विश्वविद्यालय प्रशासन ने राजगीर कॉलेज के संबंधन पर लगाई रोक, होगी जाँच

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!