नालंदा दर्पण डेस्क। सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले की विकास योजनाओं में ग्रामीण स्तर पर जमकर लूट मचाई गई है, मचाई जा रही है।
खबर है कि इसलामपुर प्रखंड के मनीचक गांव में सात निश्चय योजना से लगी नल जल टंकी धाराशाही हो गई है। यह घटना बीते 20 सितंबर का है और इसका वीडियो लोग तेजी से वायरल कर रहे हैं। जोकि मनीचक वार्ड संख्या-06 रविदास टोला का बताया जाता है।
ग्रामीणों के अनुसार इस टंकी के निर्माण में काफी घटिया सामाग्री का उपयोग किया गया था। कमजोर एंगल के कारण पानी भरते ही लोड के कारण टंकी भरभरा कर गिर गया। इससे लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड रहा है।
हालांकि, इसलामपुर प्रखंड क्षेत्र समेत समूचे जिले में भ्रष्ट्राचार की यह कोई पहली घटना नहीं है। ऐसे मामले आए दिन सामने आते रहे हैं। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कभी कोई कड़ी जाँच कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण विकास योजनाओं के लुटेरे बेलगाम हैं।
-
खाद की कालाबाजारी के बीच महिला किसान ने कृषि पदाधिकारी ब्यौरा माँगा
-
प्रशासन की मिलिभगत से खाद की किल्लत दारु-बालू की तरह बना कालाधंधा, जनप्रतिनिधि चुप
-
चंडी पश्चिमी जिला परिषदः पुराने दिग्गजों को इस बार कड़ी टक्कर देंगे नये चेहरे
-
‘नालंदा विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरु’
-
स्विफ्ट डिजायर से यूं टकराई सीएम नीतीश कुमार की कारकेट वाहन, भाई-बहन समेत 3 जख्मी