चंडीअपराधगाँव-जवारनालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा

चंडी प्रखंड प्रमुख पर हमला, घर में घुसकर मारपीट, चेन-मंगलसूत्र भी छीने, कई परिजन जख्मी

Attack on Chandi Pramukh, entered the house and beat him up, snatched chain and Mangalsutra, many family members injured
Attack on Chandi Pramukh, entered the house and beat him up, snatched chain and Mangalsutra, many family members injured

नालंदा (चंडी दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढकनिया गांव में आज एक सनसनीखेज घटना घटी। जब बदमाशों ने चंडी प्रखंड प्रमुख पिंकू देवी के घर पर हमला किया। इस हमले में प्रमुख तो बाल-बाल बच गईं। लेकिन उनके परिवार के सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्रमुख के गले से सोने के चेन एवं मंगलसूत्र भी छीन लिए गए।

यह घटना दोपहर करीव तीन बजे की है, जब गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की। हमले में प्रमुख की रिश्तेदार सीमा देवी, शोभा देवी और राममूर्ति पासवान घायल हो गए हैं।

प्रमुख पिंकू देवी के अऩुसार तीन दिन पहले उनके घर में एक शादी समारोह आयोजित किया गया था। उस समय गांव के लवकुश, अभिमन्यु कुमार, अभिषेक कुमार और गोलू कुमार सहित कुछ अन्य लोग नाच-गाने के दौरान अश्लील हरकतें करने लगे थे। उस समय मामला को शांत करवा दिया गया था। लेकिन बदमाशों ने दुबारा बदले की भावना से यह हमला किया।

उसके बाद जब आज 15 मार्च को यह हमला हुआ तो परिवार के सभी सदस्य घर पर मौजूद थे। बदमाशों ने पहले धमकी दी और फिर अचानक घर पर चढ़कर हमला कर दिया। प्रमुख ने कहा कि वह इस हमले में बाल-बाल बच गईं। लेकिन उनके परिजनों को गंभीर चोटें आई हैं।

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और चंडी थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!