नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। रेलवे ट्रैक करने के दौरान युवती समेत दो लोगों की की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। दोनों मृतक आपस में चाचा-भतीजी बताए जाते हैं।
खबरों के मुताबिक बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर आज सुबह राजगीर-दानापुर पैसेंजर ट्रेन से कटकर चाचा और भतीजी की मौत हो गई।
बिहार शरीफ खंदक पर मुहल्ला निवासी बासुकीनाथ अपनी 7 वर्षीय भतीजी सुरुचि के साथ राजगीर दानापुर पैसेंजर ट्रेन पकड़कर पटना जा रहे थे।
उसी दौरान रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान विपरीत दिशा से ट्रेन आ गई और दोनों ट्रेन के चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों अपने घर से रिश्तेदार के श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए महनार जाने के लिए निकले थे।
खबरों के अनुसार सुरभि की मौत मौके पर घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि उसके चाचा को आनन-फानन में गंभीर हालत में बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया , जिनका एक हाथ भी कट गया था।
सदर अस्पताल में गंभीर हालत को देखते हुए जख्मी बासुकीनाथ को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से तुरंत पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। जहाँ ईलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
बहरहाल बिहार शरीफ रेलवे थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।
एक साल पूर्व हुई सनसनीखेज प्रेमी हत्याकांड के दोषी किशोर को जेजेबी ने दी 3 साल की सज़ा
हिलसाः लूटपाट के दौरान हुई हत्या मामले में 25 साल बाद 6 आरोपी को मिली उम्रकैद
नाबालिग संग दुष्कर्म के दोषी को 25 वर्ष जेल की सजा, पीड़िता को 6 लाख रुपए भुगतान काआदेश
बिहार थाना क्षेत्र में युवक को चाकू गोद कर छीना मोबाइल
सीएम नीतीश की जनता दरबार में पहुंचा उनके ही गाँव का फरियादी, बोला- ‘आपके नाम का धौंस जमा जमीन कब्जा कर रहा है आपका गोतिया-भाई’
Comments are closed.