तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव, जान लें नई व्यवस्था
रेलवे का मानना है कि इन नए नियमों से पारदर्शिता बढ़ेगी, दलालों पर नियंत्रण होगा और आम यात्रियों को तत्काल टिकट प्राप्त करने में आसानी होगी।

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। अगर आप अक्सर भारतीय रेलवे की तत्काल टिकट बुकिंग सेवा का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएगा। अब IRCTC की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट वही यात्री बुक कर सकेंगे, जिनका आधार कार्ड से वेरिफिकेशन पहले से किया हुआ हो।
रेल मंत्रालय ने 10 जून 2025 को एक अधिसूचना जारी कर इस परिवर्तन की जानकारी दी है। मंत्रालय के अनुसार 15 जुलाई 2025 से टिकट काउंटर से भी तत्काल टिकट लेने के लिए आधार आधारित OTP अनिवार्य कर दिया जाएगा। यानी, जब आप रेलवे के पीआरएस काउंटर या किसी अधिकृत एजेंट के पास टिकट बुक कराने जाएंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद ही टिकट बुक हो पाएगा।
रेलवे ने एजेंटों पर भी सख्ती की है। अब रेलवे के अधिकृत बुकिंग एजेंट तत्काल विंडो खुलने के 30 मिनट बाद ही टिकट बुक कर सकेंगे। यानी एसी क्लास के लिए सुबह 10:00 से 10:30 तक एजेंट टिकट नहीं बुक कर सकेंगे। नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11:00 से 11:30 तक टिकट बुकिंग पर रोक होगी।
इसका उद्देश्य आम यात्रियों को प्राथमिकता देना और एजेंटों द्वारा बड़े पैमाने पर टिकट बुक करने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाना है।
रेल मंत्रालय ने रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) और IRCTC को निर्देश दिया है कि वे अपनी तकनीकी प्रणाली में जरूरी बदलाव करें और इन नियमों को सभी ज़ोनल रेलवे तक पहुंचाएं।
रेलवे का मानना है कि इन नए नियमों से पारदर्शिता बढ़ेगी, दलालों पर नियंत्रण होगा और आम यात्रियों को तत्काल टिकट प्राप्त करने में आसानी होगी।
अगर आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं और तत्काल टिकट का सहारा लेते हैं तो अभी से अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करवा लें। ताकि समय आने पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।









