Home पावापुरी Big Rescue Operation: पावापुरी के 3 ऑर्केस्ट्रा में बंधक 20 युवतियों को...

Big Rescue Operation: पावापुरी के 3 ऑर्केस्ट्रा में बंधक 20 युवतियों को छुड़ाया, संचालक दंपति समेत 4 गिरफ्तार

0
Big Rescue Operation: 20 girls held hostage in 3 orchestras of Pavapuri rescued, 4 arrested including the conductor couple
Big Rescue Operation: 20 girls held hostage in 3 orchestras of Pavapuri rescued, 4 arrested including the conductor couple

Big Rescue Operation 20 girls held hostage in 3 orchestras of Pavapuri rescued 4 arrested including the conductor couple 1

पावापुरी (नालंदा दर्पण)। पावापुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन (Big Rescue Operation) चलाकर 20 युवतियों को मुक्त कराया है। इन युवतियों को ऑर्केस्ट्रा में अश्लील डांस करवाने के लिए अलग-अलग राज्यों से लाया गया था। यह कार्रवाई राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के नेतृत्व में एक स्थानीय एनजीओ और पुलिस के संयुक्त प्रयास से की गई।

रेस्क्यू टीम ने पावापुरी ओपी क्षेत्र में तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। यहां युवतियों को 10 बाई 10 के छोटे कमरों में ठूंसकर रखा गया था। इन युवतियों में सबसे छोटी लड़की की उम्र सिर्फ 13 साल थी। इन्हें पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बंगाल और उत्तर प्रदेश से लाकर नालंदा में सरस्वती पूजा के दौरान अश्लील डांस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए मजबूर किया जा रहा था।

रेस्क्यू की गई युवतियों को पहले नौकरी और फिल्मों में काम दिलाने का झांसा दिया गया। इसके बाद नालंदा लाकर उनसे ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में अश्लील डांस करवाया गया। इनमें से कई युवतियों को 1300 रुपए, 1000 रुपए या 700 रुपए रोजाना देने का वादा किया गया था, लेकिन पिछले छह महीने से इन्हें एक भी पैसा नहीं दिया गया। कई युवतियों को देह व्यापार के लिए भी मजबूर किए जाने की बात सामने आइ है।

पुलिस ने इस ऑपरेशन में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बबीता म्यूजिकल ग्रुप चलाने वाले पति-पत्नी रंजीत प्रसाद उर्फ राजू और बबीता शामिल हैं। यह दंपती पिछले 8 साल से ऑर्केस्ट्रा की आड़ में लड़कियों से न केवल डांस करवा रहे थे, बल्कि उन्हें शोषण का भी शिकार बना रहे थे।

इसके अलावा पंजाब का त्रिलोक कुमार और पावापुरी का चंदन कुमार भी इस गिरोह में शामिल थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन बबीता म्यूजिकल ग्रुप, बीआर म्यूजिकल ग्रुप और आशिकी बैंड से जुड़े लोगों को भी हिरासत में लिया।

मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक के अनुसार युवतियों को बेहद खराब स्थिति में रखा गया था। सात-सात लड़कियां एक छोटे कमरे में रह रही थीं। इनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। सभी युवतियों को फिलहाल एनजीओ की निगरानी में रखा गया है, जहां उन्हें काउंसलिंग और अन्य मदद दी जा रही है।

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और युवतियों को ठगने के लिए म्यूजिकल ग्रुप का सहारा लेता था। इस मामले में अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version