Home अपराध भैंस उठाने आए मवेशी चोर की पिकअप से गिरकर मौत

भैंस उठाने आए मवेशी चोर की पिकअप से गिरकर मौत

Cattle thief who came to pick up buffalo died after falling from pickup
Cattle thief who came to pick up buffalo died after falling from pickup

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। मवेशी चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पपरनौसा गांव में एक संदिग्ध मवेशी चोर की पिकअप वैन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

नूरसराय थाना पुलिस के अनुसार बीती रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि एक मवेशी चोर पिकअप वैन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस की गश्ती टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, करीब आधा दर्जन मवेशी चोर पिकअप वैन के साथ पपरनौसा गांव में मवेशी चोरी के इरादे से पहुंचे थे। जब चोर गांव के धर्मवीर कुमार के दरवाजे पर बंधी भैंस चुराने की कोशिश कर रहे थे कि तभी ग्रामीणों की नींद खुल गई।

उसके बाद जैसे ही ग्रामीणों ने शोर मचाया। चोर पिकअप वैन पर सवार होकर भागने लगे। इसी दौरान एक चोर भागते समय वैन पर चढ़ने की कोशिश में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

फिलहाल पुलिस शव की पहचान के प्रयास में जुटी है और बिहारशरीफ सदर अस्पताल के मोर्चरी में शव को रखा गया है। पुलिस इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक का संबंध किस गिरोह से था और मवेशी चोरी के इस गिरोह में कितने लोग शामिल थे।

गांव में लगातार हो रही मवेशी चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए, ताकि इस तरह की वारदातों पर रोक लगाई जा सके। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version