करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। नववर्ष के मौके पर बिहार पत्रकार संघ, नालंदा की ओर से इस्लामपुर के परसुराय में पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
लीक से हटकर नववर्ष मनाने के उद्देश्य से ‘चलो गांव की ओर’ परंपरा की शुरुआत की गई। विभिन्न प्रखंडों से आएं पत्रकार परसुराय गांव में जमा हुए जहां पत्रकारों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दी।
इस मौके पर पत्रकार विक्रम सोलंकी, धर्मेंद्र कुमार और प्रमोद कुमार ने अपने हाथों से भोजन बनाकर आएं हुए पत्रकारों की आवभगत की। विक्रम सोलंकी ने सभी पत्रकारों को डायरी और कलम प्रदान कर सम्मानित किया।
पत्रकार जयप्रकाश नवीन,संजीत कुमार ने कहा कि शहरी जनजीवन हटकर साल के पहले दिन गांव में आकर अच्छा लगा।
इस मिलन समारोह में पत्रकारों ने नये साल में संघ की एकजुटता का संकल्प लिया। सदस्यों ने कहा कि नये जोश – उमंग के साथ संघ के लिए काम करेंगें।
अध्यक्ष सरफराज हुसैन ने कहा कि पिछला साल हमारे संघ के लिए बहुत ही अच्छा साल रहा। बहुत तेजी के साथ हमारा संघ आगे बढ़ रहा है। हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि इस वर्ष भी हमें सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलेगा। इस साल पत्रकारिता दिवस और कुछ अन्य मौकों पर हम कुछ रचनात्मक कार्य करने की सोच रहें हैं।
इस मौके पर पत्रकार विनोद प्रसाद, अमित चौरसिया, कैमरामैन दीपक कुमार सहित अन्य पत्रकार उपस्थित हुए।
- बढ़ती ठंढ को लेकर जिले के नगर निकायों एवं प्रखंडों में हुई अलाव की व्यवस्था
- पावापुरी थाना से महज 150 मीटर की दूर बंदूक के बल लाखों की लूट, एक लुटेरे को लगी गोली
- इसलामपुरः नालंदा सांसद के गाँव में बंद घर से 15 लाख की चोरी
- घने कोहरे के बीच टेलर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ड्राइवर-खलासी जख्मी
- राजगीर डीएसपी ने कैपिटल हिल होटल से शराब समेत एक व्यक्ति को पकड़ा, कमरा सील