बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में बढ़ती ठंड के प्रकोप के कारण आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के आलोक में विभिन्न नगर निकायों एवं प्रखंडों में अलाव की व्यवस्था की गई है।
30 दिसंबर को गिरियक नगर पंचायत में 5 जगहों पर, चंडी नगर पंचायत में 7 जगहों पर,परवलपुर नगर पंचायत में 4 जगहों पर, एकंगरसराय नगर पंचायत में 6 जगहों पर,नालंदा नगर पंचायत 17 जगहों पर, पावापुरी नगर पंचायत में 11 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई । नगर परिषद हिलसा में 10 जगहों पर,इस्लामपुर नगर पंचायत में 9 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई ।
इसी प्रकार बेन प्रखंड में तीन जगहों पर, बिहार शरीफ प्रखंड में चार जगहों पर,चंडी प्रखंड में 2 जगहों पर, एकंगरसराय प्रखंड में 7 जगहों पर, गिरियक प्रखंड में तीन जगहों पर,हिलसा प्रखंड में 3 जगहों पर,कराय परशुराय प्रखंड में तीन जगहों पर नगरनौसा प्रखंड में 8 जगहों पर,नूरसराय प्रखंड में 3 जगहों पर, परवलपुर प्रखंड में दो जगहों पर, रहुई प्रखंड में एक जगह पर तथा सरमेरा प्रखंड में 4 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई।
जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों एवं प्रखंडों में नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित रखने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है।
- पावापुरी थाना से महज 150 मीटर की दूर बंदूक के बल लाखों की लूट, एक लुटेरे को लगी गोली
- इसलामपुरः नालंदा सांसद के गाँव में बंद घर से 15 लाख की चोरी
- घने कोहरे के बीच टेलर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ड्राइवर-खलासी जख्मी
- राजगीर डीएसपी ने कैपिटल हिल होटल से शराब समेत एक व्यक्ति को पकड़ा, कमरा सील
- नगरनौसा में पानी भरते ही फिर ध्वस्त हुआ जल नल योजना की मीनार