बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार के स्वास्थ्य विभाग (Biharsharif Sadar Hospital) में भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिहारशरीफ सदर अस्पताल में एक किरानी पंकज कुमार ने सरकारी वेतन प्रणाली के साथ हेरफेर कर 40,000 रुपये के स्थान पर हर महीने 1.40 लाख रुपये की अवैध निकासी कर रहा था। यह मामला ऑनलाइन जांच के दौरान उजागर हुआ है। इससे पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पंकज कुमार को निलंबित कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।
पंकज कुमार पिछले 6 महीनों से सदर अस्पताल में तैनात था और चालाकी से वेतन प्रणाली में हेरफेर कर रहा था। अस्पताल के सीएस डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार पंकज कुमार ने भरपाई पंजी में अपने वास्तविक वेतन को दिखाया और ऑनलाइन एचआरएमएस पोर्टल पर वेतन में 1 लाख रुपये बढ़ाकर निकासी करता रहा। यह फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब सीएस ने ऑनलाइन पोर्टल से रिपोर्ट निकलवाई।
पंकज कुमार की अवैध गतिविधियां केवल यहीं तक सीमित नहीं थीं। इससे पहले उसकी नियुक्ति 2018 में राजगीर में अनुकंपा पर हुई थी, जहां उसने छोटे स्तर पर अपने वेतन में हेरफेर किया। इसके बाद 2022 से 2024 तक सरमेरा में तैनाती के दौरान उसने हर महीने 25000-30000 रुपये अतिरिक्त निकासी की। लेकिन सदर अस्पताल में आने के बाद उसने यह रकम 1 लाख तक बढ़ा दी।
अब इस खुलासे के बाद किरानी को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। विभागीय अधिकारियों को संदेह है कि इस अवैध निकासी में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। सभी स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन निकासी की जांच का आदेश दिया गया है। ताकि भविष्य में ऐसे अन्य मामलों का पता लगाया जा सके। सीएस ने चेतावनी दी है कि यदि किसी अन्य कर्मचारी की भी संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना सरकारी कार्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार और लापरवाही को उजागर करती है, जो कि जनता के विश्वास को चोट पहुंचाने का काम कर रही है। अब सभी की निगाहें इस मामले की जांच और इसके परिणामों पर टिकी हैं।
- नालंदा में यहां त्रेता युग और रामायण काल से जुड़ा मिला अनोखा साक्ष्य
- फेसबुक पेज पर फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार
- मध्याह्न भोजन के अंडे खाते ही 80 बच्चे बीमार, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- बाला मॉडल के तहत जिले में 92 चाइल्ड फ्रेंडली आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार
- बिहारशरीफ नगर में फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह का बदलेगा नज़ारा