Home रहुई मौत की रेखा बनी बिहटा-सरमेरा टू-लेन, तेज रफ्तार ने फिर ली जान

मौत की रेखा बनी बिहटा-सरमेरा टू-लेन, तेज रफ्तार ने फिर ली जान

0
Bihta-Sarmera two-lane became a death line, high speed took life again
Bihta-Sarmera two-lane became a death line, high speed took life again

रहुई (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में छठ पर्व की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गईं, जब एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने उनके बेटे की जिंदगी छीन ली। रहुई थाना क्षेत्र के सोनसा मोड़ पर बिहटा-सरमेरा टू-लेन मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 30 वर्षीय सतीश पासवान की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पटना जिले के सालिमपुर के निवासी सतीश अपने ससुराल हरिपुर गांव छठ पूजा के लिए आया हुआ था और आवश्यक खरीदारी करने स्थानी बाजार जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयावह थी कि सतीश की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सतीश के परिवार के मुताबिक दो दिन पहले ही वह छठ पूजा में शामिल होने के लिए ससुराल आया था। खुशियों के माहौल में अचानक आई इस हादसा ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। रहुई थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा एक बार फिर से बिहटा-सरमेरा टू-लेन मार्ग की खतरनाक स्थिति को उजागर करता है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। तेज रफ्तार वाहनों के कारण यह सड़क मौत की रेखा बनती जा रही है। यहां सुरक्षा के उपाय नदारद हैं और लोग अपनी जान गंवाने पर मजबूर हैं। स्थानीय लोग बार-बार प्रशासन से इस मार्ग पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा उपायों की मांग करते रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version