बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार और झारखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती का महत्वपूर्ण अवसर आया है। सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 अप्रैल तक जारी रहेगी।
यह भर्ती विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है, जो भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने का सपना देख रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर महिला मिलिट्री पुलिस, अग्निवीर टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन, सैनिक फार्मा, नर्सिंग सहायक समेत अन्य कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस भर्ती में कुल चार प्रमुख श्रेणियों में अग्निवीरों की नियुक्ति की जाएगी। अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD)। अग्निवीर टेक्निकल। अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल। अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं और दसवीं कक्षा पास)।
इन सभी श्रेणियों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को 250 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद, जून महीने में कंप्यूटर बेस्ट ऑनलाइन परीक्षा (सीबीटी) आयोजित की जाएगी। जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के लिए आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
यह भर्ती प्रक्रिया बिहार और झारखंड के उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो भारतीय सेना में शामिल होकर अपने देश की सेवा करना चाहते हैं। उम्मेदवारों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- नालंदा जिले में 51.81 प्रसेंट CSC पर लटके ताले, जानें चैंकाने वाली वजह
- Bihar Police Recruitment: अब 18 अप्रैल तक करें अप्लाई, जरुरी हैं ये कागजात
- मवेशी बाड़ा में लगी भीषण आग में 160 बकरियां और 40 मुर्गियां हुई खाक
- नालंदा हॉर्टीकल्चर कॉलेज के 26 छात्र बने प्रखंड उद्यान पदाधिकारी
- बिहार पुलिस भर्तीः मार्च-अप्रैल तक पूरी होगी सिपाहियों की बंपर बहाली
- नाबालिग से धोखा: अधेड़ पति निकला कई बच्चों का पिता, पुलिस ने भेजा जेल
- बिहार का यह ग्रीनफील्ड फोरलेन शुरु, भूटान तक का सफर हुआ आसान
- हिलसा नगर परिषद बजट बैठक में हंगामा, मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी पर लगे गंभीर आरोप
- Waqf Amendment Bill: काली पट्टी बांधकर पढ़ी अलविदा जुमे की नमाज
- चंडी नगर पंचायत: विकास की नई उड़ान, आय 2 करोड़, बजट 80.22 करोड़ !