बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आसन्न ईद, छठ व्रत और दुर्गा पूजा के मद्देनज़र बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने जिले के नियोजित एवं विशिष्ट शिक्षकों को वेतन भुगतान की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस संबंध में जिला शिक्षा कार्यालय ने सख्त निर्देश जारी करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (BEO) को दो दिनों के भीतर अनुपस्थिति विवरणी उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) सिद्धार्थ के आदेशानुसार सभी नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान प्रत्येक माह की पहली तिथि तक कर देना आवश्यक है। इसी क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने पत्र जारी कर साफ किया कि बीईओ द्वारा भेजे गए अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर ही वेतन भुगतान होगा।
पिछले कुछ महीनों से अनुपस्थिति विवरणी समय पर नहीं मिलने के कारण शिक्षकों का वेतन लटक रहा था, जिससे असंतोष बढ़ रहा था। अब इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है और सभी बीईओ को दो दिनों के भीतर आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग ने बताया कि अभी तक मात्र इस्लामपुर, अस्थावां और थरथरी प्रखंडों ने शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी उपलब्ध कराई है। बाकी प्रखंडों को भी जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। वरना शिक्षकों का वेतन फिर से अटक सकता है। जिन शिक्षकों ने 1 मार्च से 7 मार्च के बीच विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान दिया है, उनकी अनुपस्थिति विवरणी भी मांगी गई है। इसके तहत नगर शिक्षक, प्रखंड शिक्षक और पंचायत शिक्षकों की उपस्थिति स्थिति स्पष्ट करनी होगी।
इस आदेश के बाद विभाग में हड़कंप मच गई है। वेतन भुगतान में देरी से परेशान शिक्षक अब अपने बीईओ कार्यालयों का रुख कर रहे हैं। ताकि उनकी अनुपस्थिति विवरणी समय पर भेजी जा सके। वहीं बीईओ कार्यालयों में भी अफरातफरी का माहौल बना हुआ है, क्योंकि दो दिनों के भीतर पूरी प्रक्रिया को निपटाना उनके लिए भी एक चुनौती बन गया है।
- विक्रमशिला विश्वविद्यालय ने प्राचीन गौरव की ओर बढ़या कदम
- नालंदा के इन 2 स्कूलों में होगी अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना
- New Education Policy: अब सरकारी स्कूलों के बच्चें भी पढ़ेंगे NCERT की किताब
- स्कूल पढ़ने जाने के भय से भाई-बहन ने रची थी अपहरण की गजब कहानी !
- म्यांमार के उच्चस्तरीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल का नव नालंदा महाविहार दौरा
- नाबालिग से धोखा: अधेड़ पति निकला कई बच्चों का पिता, पुलिस ने भेजा जेल
- बिहार का यह ग्रीनफील्ड फोरलेन शुरु, भूटान तक का सफर हुआ आसान
- हिलसा नगर परिषद बजट बैठक में हंगामा, मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी पर लगे गंभीर आरोप
- Waqf Amendment Bill: काली पट्टी बांधकर पढ़ी अलविदा जुमे की नमाज
- चंडी नगर पंचायत: विकास की नई उड़ान, आय 2 करोड़, बजट 80.22 करोड़ !