अन्य
    Sunday, November 3, 2024
    अन्य

      नालंदा डेयरी के समीप ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

      बिहार शरीफ (आशीष कुमार)। नालंदा में फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जब तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

      घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के नालंदा डेयरी के समीप घटी है। मृतक पावापुरी ओपी के कायमपुर निवासी स्व इंद्रदेव चौधरी का पुत्र महेश चौधरी है।

      मृतक के छोटे भाई ने बताया कि गांव में किराना का दुकान चलाते हैं. उसी का सामान खरीदकर बाज़ार समिति से घर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान ट्रक ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

      हादसा की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौक़े पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

      थानाध्यक्ष एसके जयसवाल ने बताया कि ट्रक को जप्त कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!