ऑर्केस्ट्रा के काले कारोबार का पर्दाफाश, 4 लड़कियां बरामद, महिला समेत 3 गिरफ्तार

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा पुलिस ने जिले में मानव तस्करी और नाबालिगों के शोषण के काले कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीती रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, जिला बाल संरक्षण इकाई, स्वयंसेवी संगठनों और महिला पुलिस बल के सहयोग से एक विशेष छापामारी अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य ऑर्केस्ट्रा के नाम पर चल रहे नाबालिगों के शोषण के काले कारोबार का पर्दाफाश करना था।
पुलिस की इस विशेष टीम में महिला थानाध्यक्ष, लहेरी थाना की पुलिस उपनिरीक्षक निशा भारती और पुलिस केंद्र नालंदा से महिला बल शामिल थीं। इस दल ने जिले के विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापामारी की। इस दौरान लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में गोपाल यादव के मकान पर छापा मारा गया। छापामारी के दौरान वहां ऑर्केस्ट्रा संचालक लालटुस कुमार, उनकी पत्नी और इंद्रजीत कुमार मौजूद पाए गए।
इसके साथ ही मौके से चार लड़कियां बरामद की गईं, जिनमें से दो नाबालिग थीं। पूछताछ में इन लड़कियों ने खुलासा किया कि लालटुस कुमार और उनकी पत्नी उन्हें ऑर्केस्ट्रा में नाचने के लिए मजबूर करते थे। इन लड़कियों को तत्काल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
पुलिस ने ऑर्केस्ट्रा संचालक लालटुस कुमार, उनकी पत्नी और इंद्रजीत कुमार को हिरासत में लेकर लहेरी थाने में पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और मकान मालिक गोपाल यादव के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रेस्क्यू की गई लड़कियों को उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
नालंदा पुलिस की इस कार्रवाई ने ऑर्केस्ट्रा के नाम पर चल रहे मानव तस्करी के गोरखधंधे पर बड़ा प्रहार किया है। यह अभियान न केवल नाबालिगों के शोषण को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज में ऐसी आपराधिक गतिविधियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी काम करेगा। स्वयंसेवी संगठनों और बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से यह कार्रवाई और प्रभावी हुई।
नालंदा पुलिस ने स्पष्ट किया कि मानव तस्करी और बाल शोषण के खिलाफ उनकी मुहिम आगे भी जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
- 600 बोरा चीनी लदा ट्रक गायब, बिहारशरीफ में 55 बोरा चीनी समेत 3 लोग धराए
- EOU ने NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को दबोचा, जानें डिटेल
- Operation Chakra: पटना-नालंदा-नवादा में साइबर अपराधियों पर CBI की कड़ी नजर
- इस्लामपुर में पति के सामने महिला से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार
- अब ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जा सकेंगे स्कूली बच्चे, पुलिस करेगी कार्रवाई









