Home नालंदा BPSC ने शिक्षक भर्ती पुनर्परीक्षा के अभ्यर्थियों से उगाही को लेकर जारी...

BPSC ने शिक्षक भर्ती पुनर्परीक्षा के अभ्यर्थियों से उगाही को लेकर जारी की ये कड़ी चेतावनी

0
BPSC issued this strict warning regarding extortion from the candidates of teacher recruitment re-examination

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के परीक्षा नियंत्रक ने शिक्षक भर्ती पुनर्परीक्षा के अभ्यर्थियों से उगाही को लेकर कड़ी चेतावनी जारी है।

बकौल परीक्षा नियंत्रक, आयोग को जानकारी प्राप्त हो रही है कि कतिपय व्यक्तियों द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफल कराने हेतु राशि की उगाही किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को इस सूचना के माध्यम से आश्वस्त किया जाता है कि आयोग की परीक्षा संचालन व्यवस्था अभेद्य है और अगर कोई धन के बदले किसी अभ्यर्थी को सफल कराने का लालच देता है, तो वह अभ्यर्थियों को गुमराह कर राशि ऐंठने की कोशिश कर रहा है। ऐसी घटनाओं को आयोग अत्यंत गंभीरता से लेता है और ऐसे सभी आम नागरिक एवं अभ्यर्थियों एवम् उनके अभिभावकों को निम्न चेतावनी देना चाहता है।

  1. आयोग के हवाले से कोई भी व्यक्ति किसी परीक्षार्थी को आयोग की परीक्षा में लाभ पहुँचाने की लालच देता या गुमराह करता है तो साक्ष्य के साथ ऐसे व्यक्ति का नाम, मोबाईल नम्बर इत्यादि तुरंत स्थानीय थाना, आर्थिक अपराध इकाई, आयोग के सम्पर्क नम्बर 8986422296 पर सूचना दें।
  2. कोई भी अभ्यर्थी या अभिभावक इस तरह के लालच में आकर किसी व्यक्ति को परीक्षाओं में सफल होने के लिए राशि देने या राशि देने के कार्य में लिप्त पाये जाते हैं या इस तरह की अफवाह फैलाने में लिप्त पाये जाते हैं, तो वैसे परीक्षार्थियों की अभ्यर्थिता को रद्द करते हुए आयोग की आगामी परीक्षाओं से विवर्जित (Debar) किया जाएगा, साथ ही अभिभावकों पर भी आर्थिक दण्ड के साथ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
  3. अभ्यर्थियों को परीक्षाओं में लालच देकर सफल कराने का दावा करने या ऐसी अफवाह फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
  4. इस तरह की घटनाओं के संबंध में आयोग का पक्ष जाने बिना सोशल मीडिया के माध्यम से अभ्यर्थियों को गुमराह करने, अफवाह फैलाने वाले यू-ट्यूब चैनल, कोचिंग संस्थान या अन्य तत्वों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के लिए आयोग स्वतंत्र होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version