बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा-2025 (BSEB Matriculation Exam-2025) के दौरान संस्कृत विषय की परीक्षा में जिले में कुल 11 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। इनमें आठ फर्जी छात्राएं तथा तीन फर्जी छात्र शामिल हैं। यह अब तक की तीन दिनों की परीक्षा में पकड़े गए सबसे अधिक फर्जी परीक्षार्थियों की संख्या है।
इससे पूर्व प्रथम दिन की परीक्षा में एक और दूसरे दिन की परीक्षा में तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। अब तक की कुल संख्या 15 हो चुकी है। जिससे परीक्षा केंद्रों पर हड़कंप मच गया है। खासतौर पर दूसरे की जगह परीक्षा देने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गई है।
जिला प्रशासन और परीक्षा समिति ने इस बार परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त बनाने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए हैं। जिले में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल 47,886 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें 23,767 छात्राएं और 24,119 छात्र हैं।
परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा ली जा रही है। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी नियमित रूप से औचक निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके।
फर्जी परीक्षार्थियों की लगातार हो रही गिरफ्तारी से परीक्षा केंद्रों पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की सख्ती साफ झलक रही है। पकड़े गए परीक्षार्थियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। हालांकि अभी तक किसी भी परीक्षार्थी को नकल या कदाचार के मामले में निष्कासित नहीं किया गया है।
- मैट्रिक गणित की परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स