Home नालंदा राजगीर के सिथौरा में पैसे को लेकर बिजनेस पार्टनर ने खाना में...

राजगीर के सिथौरा में पैसे को लेकर बिजनेस पार्टनर ने खाना में जहर देकर मार डाला

0

नालंदा दर्पण डेस्क। बीती रात  राजगीर थाना के सिथौरा गांव निवासी अवधेश सिंह के 55 वर्षीय पुत्र अशोक सिंह की उनके ही बिजनेस पार्टनर ने खाने में जहर देकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

खबरों के मुताबिक मृतक परिजन का कहना है कि उनके पुत्र का मिथिलेश सिंह और रिपू सिंह उर्फ नेताजी के साथ पार्टनरशिप के तहत सिलाव थान के भुई रोड में गिट्टी-छर्री का कारोबार करता था।

लेकिन अशोक सिंह का दोनों के बीच करीब 5 लाख रुपए का हिसाब नहीं मिल रहा था। इसे लेकर उनके दोनों पार्टनर कई दिनों से आज कल कहकर टाल मटोल कर रहे थे।

इसी बीच बीते मंगलवार की देर शाम करीब 7 बजे दोनों पार्टनर ने अशोक सिंह को घर से बुलाकर बंगालीपाड़ा मोहल्ला ले गए  और वहां ले जाकर खाने में जहर दे दिया तथा जब तबियत बिगड़ने लगी तो 11 बजे दरवाजे के पास लाश फेंक कर चला गए। जिसकी बाद में मृत्यु हो गई।

इसकी सूचना मिलते ही राजगीर थाना पुलिस शव को अपने कब्जा में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुटी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version