नालंदा दर्पण डेस्क। बक्सर साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 44 लाख रुपये की ठगी के मामले में एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपी नालंदा जिले के माहुरी गांव निवासी मुकेश कुमार का पुत्र सुदामा कुमार बताया जाता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ठगी के इस जाल को उजागर किया है। इस गोरखधंधे में कई और लोग शामिल हो सकते हैं।
मामला तब सामने आया, जब बक्सर के रोशन श्रीवास्तव ने 18 जुलाई 2024 को साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 43.95 लाख रुपये की ठगी की गई है। उनकी शिकायत के अनुसार उनके खाते से एक बड़ी राशि अलग-अलग 11 बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। उनमें से ज्यादातर खाताधारक बिहार से बाहर के रहने वाले हैं।
जांच में पता चला कि आरोपी सुदामा कुमार के बैंक खाते से 14 मई से 22 मई 2024 के बीच करीब एक करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। पूछताछ के दौरान सुदामा ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और पुलिस को इस मामले में कुछ और संदिग्धों के नाम भी मिले हैं। उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्तान के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक रामरतन पंडित, पुनि सौरभ कुमार, अपुनि श्रीकांत और विकास लायक समेत सशस्त्र बल के जवानों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
साइबर पुलिस के अनुसार ठगी के इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
इस घटना ने साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे को उजागर किया है और बक्सर पुलिस की तत्परता ने जिसे सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- सोहसराय NH-20 पर भीषण हादसा, वकील पिता-पुत्र की मौत, पत्नी-बेटी और ड्राइवर गंभीर
- भगवान महावीर महोत्सव का भव्य आगाज, पावापुरी अहिंसक क्षेत्र घोषित
- अब भाषा अहर्ता में फेल BPSC शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने तैयारी
- वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजगीर में बना नया ट्रैफिक प्लान
- बिहार सक्षमता परीक्षा 2024: आधार सत्यापन त्रुटि सुधार आवेदन की तिथि बढ़ी