Home रोजगार CM Udyami Yojana: लाभुकों की उड़ी नींद, 32 लोगों पर मुकदमा दर्ज

CM Udyami Yojana: लाभुकों की उड़ी नींद, 32 लोगों पर मुकदमा दर्ज

CM Udyami Yojana Beneficiaries are worried, cases have been filed against 32 people so far
CM Udyami Yojana Beneficiaries are worried, cases have been filed against 32 people so far

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (CM Udyami Yojana) के तहत ऋण लेकर उसका भुगतान न करने वाले लाभुकों के खिलाफ जिला उद्योग विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए 32 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद लाभुकों में हड़कंप मच गया है और उनकी दिन की चैन व रात की नींद उड़ गई है।

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत लाभुकों को उद्योग स्थापित करने के लिए कुल 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी गई थी। जिसमें से 5 लाख रुपये अनुदान और 5 लाख रुपये लोन था। लेकिन कई लाभुकों ने लोन की राशि का भुगतान नहीं किया। जिसके चलते उद्योग विभाग ने इन पर सख्ती बरतते हुए नीलाम शाखा में सर्टिफिकेट दर्ज किया है।

इस मामले में अब तक तीन लाभुकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया जा चुका है और संबंधित थानों की पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। यदि जल्द ही बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो इनकी संपत्ति भी नीलाम की जाएगी।

अब तक अस्थावां एवं नूरसराय प्रखंड में 6-6 लाभुक, हरनौत प्रखंड में 2 लाभुक, रहुई एवं सिलाव प्रखंड में 3-3 लाभुक, गिरियक, बिंद, इसलामपुर, एकंगरसराय में 2-2 लाभुक और बिहारशरीफ प्रखंड में 4 लाभुक पर मामले दर्ज किए गए हैं।

उद्योग विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि जल्द ही बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो संपत्ति की कुर्की और नीलामी की जाएगी। यह मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को दुरुपयोग से बचाने और भविष्य में सख्ती सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया कदम है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version