Home राजनीति बिहारशरीफ में गरीबों का घर उजाड़ने के विरोध में सीपीआई का विशाल...

बिहारशरीफ में गरीबों का घर उजाड़ने के विरोध में सीपीआई का विशाल प्रदर्शन

CPI's massive demonstration in Bihar Sharif against demolition of poor people's houses
CPI's massive demonstration in Bihar Sharif against demolition of poor people's houses

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर के चाँदपुरा मोहल्ला में गरीब मजदूरों और अल्पसंख्यकों के घर उजाड़ने के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन की अगुवाई सीपीआई नेता शिव कुमार ने की।

प्रदर्शन के दौरान एक विशाल जुलूस निकाला गया। जो चाँदपुरा मोहल्ला से शुरू होकर सीधे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। यहाँ प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों को अपनी मांगों से अवगत कराया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रशासन ने लगभग 80 परिवारों को बेदखली का नोटिस भेजा है। जिससे इलाके में आक्रोश फैला हुआ है। ये परिवार अधिकतर गरीब मजदूर और अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं, जो वर्षों से यहां रह रहे हैं।

सीपीआई नेताओं ने प्रशासन पर गरीबों के खिलाफ अन्यायपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया। शिव कुमार का कहना था कि यह बेदखली अमानवीय है और इन गरीब परिवारों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि प्रशासन तुरंत नोटिस वापस ले और इन परिवारों के लिए कोई स्थायी समाधान निकाले। ताकि उनकी रोजी-रोटी पर संकट न आए।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने इन परिवारों को बेदखल करने की कार्रवाई जारी रखी, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

इस जुलूस और घेराव में प्रमुख रूप से शिव कुमार यादव, राजकिशोर प्रसाद, महताब चिश्ती, इमरान खान, मनोज कुमार, रामनरेश पंडित, साधु यादव, माहेश्वरी सिंह, मकसूदन पासवान, उमेश चौधरी, अजय पासवान, विष्णुदेव पासवान, टोटो, शमशाद, मोहम्मद मुस्तकीम, शिवलाल पंडित, आशा देवी, और रामप्रवेश सिंह सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version