Home प्रशासन इस बार 291 बदमाशों पर लगेगा CCA, 2989 आरोपितों पर होगी निरोधात्मक...

इस बार 291 बदमाशों पर लगेगा CCA, 2989 आरोपितों पर होगी निरोधात्मक कार्रवाई

This time CCA will be imposed on 291 miscreants, preventive action will be taken on 2989 accused
This time CCA will be imposed on 291 miscreants, preventive action will be taken on 2989 accused
This time CCA will be imposed on 291 miscreants, preventive action will be taken on 2989 accused
This time CCA will be imposed on 291 miscreants, preventive action will be taken on 2989 accused

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। पुलिस और प्रशासन जिले में दो साल पहले रामनवमी जुलूस के दौरान भड़के दंगे के बाद से सतर्कता बरत रहे हैं। आगामी ईद, चैती छठ, रामनवमी और चिरागा मेला को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपद्रवियों की किसी भी साजिश को नाकाम करने की रणनीति बनाई गई है।

इस बार जिले में 291 बदमाशों पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिनमें से 41 के प्रस्ताव पहले ही भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा 2989 आरोपितों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुराने दंगा मामलों में फरार चल रहे 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

शांति समिति की बैठक में लिया गया अहम निर्णयः त्योहारों के मद्देनजर डीएम शशांक शुभंकर और एसपी भारत सोनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इसमें त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अधिकारियों ने साफ-सफाई, पेयजल और लाइटिंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

धार्मिक जुलूस के लिए सख्त नियमः गृह विभाग के निर्देशानुसार धार्मिक जुलूस निकालने के लिए 25 मार्च तक आवेदन देना अनिवार्य होगा। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाएगा।

संवेदनशील इलाकों में विशेष गश्ती और चौकसीः त्योहारों के दौरान संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पैदल और वाहन गश्ती बढ़ाई जाएगी। पुलिस नियंत्रण कक्ष से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी।

सख्त ट्रैफिक और सोशल मीडिया मॉनिटरिंगः एसपी ने स्पष्ट किया कि त्योहारों में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही ट्रिपल लोड बाइक सवारों पर विशेष नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

ड्यूटी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्तः प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि त्योहारों के दौरान किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल को तैनात किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version