Home पुलिस 6 दिन बाद पुनः नालंदा पहुंचीं आईजी, इस्लामपुर में पुलिस सुस्ती पर...

6 दिन बाद पुनः नालंदा पहुंचीं आईजी, इस्लामपुर में पुलिस सुस्ती पर लगाई फटकार

IG reached Nalanda again after 6 days, reprimanded police for sluggishness in Islampur
IG reached Nalanda again after 6 days, reprimanded police for sluggishness in Islampur

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। बिहार के नालंदा जिले में विधि-व्यवस्था को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों का दौरा लगातार जारी है। इसी कड़ी में पटना प्रक्षेत्र की आईजी गरिमा मलिक ने इस्लामपुर का दौरा किया। यह उनकी 6 दिन के भीतर जिले की दूसरी यात्रा थी। इससे पहले 19 मार्च को वह नूरसराय थाना पहुंची थीं।

आईजी गरिमा मलिक ने इस्लामपुर डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया और जिले में विधि-व्यवस्था की स्थिति के साथ आगामी पर्व-त्योहारों के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एसपी भारत सोनी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और कई आवश्यक निर्देश दिए। सूचना संकलन पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए जानकारी का समय पर संकलन जरूरी है।

निरीक्षण के दौरान आईजी ने थाने की सुरक्षा व्यवस्था में खामियां पाईं। थाने के सुरक्षा दस्ते के जवान सुस्त नजर आए। उनके बॉडी गार्ड (पुलिस सुरक्षा जैकेट) वाहन में पड़े थे। आईजी के आने की सूचना पर कुछ जवानों ने जल्दबाजी में बॉडी गार्ड तो पहन लिया। लेकिन हेलमेट पहनने की जहमत नहीं उठाई।

इस लापरवाही पर आईजी ने सख्त नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि जितने सुरक्षा कर्मी वाहन में हैं, उतने ही बॉडी गार्ड और हेलमेट मौजूद होने चाहिए। यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा कर्मियों के हेलमेट की जांच करने को कहा और चेतावनी दी कि अगली बार वह थाने के सुरक्षा दस्ते का मॉक ड्रिल कराकर तैयारियों का जायजा लेंगी।

इस दौरान आईजी ने सवाल उठाया कि जब सुरक्षा कर्मी खुद असुरक्षित रहेंगे तो जनता को कैसे सुरक्षा प्रदान करेंगे? उनकी इस फटकार से मौके पर मौजूद अधिकारी हक्के-बक्के रह गए।

वहीं नालंदा के एसपी भारत सोनी ने बताया कि आईजी ने पहली बार इस्लामपुर डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया है। इस दौरान त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिसिंग की कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया। आईजी ने कम्यूनिटी पुलिसिंग को मजबूत करने की सलाह देते हुए कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाए। इससे न केवल पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ेगा, बल्कि अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।

इस मौके पर हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, संजीव पासवान सहित जिले के कई थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। आईजी के दौरे और उनकी सख्ती से जिला पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। अब आने वाले दिनों में पुलिस प्रशासन की सक्रियता और सतर्कता पर सबकी नजर रहेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version