अन्य
    Thursday, March 6, 2025
    अन्य

      MC-TC के कारण नहीं दे सका इंटर परीक्षा, लाइब्रेरी की छत से कूदकर दी जान

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान कॉलेज के समीप एक 18 वर्षीय छात्र सुमित कुमार ने लाइब्रेरी की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक आशानगर मोहल्ला निवासी राजकमल शर्मा का पुत्र था।

      परिजनों और दोस्तों के अनुसार सुमित का माइग्रेशन सर्टिफिकेट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) गुम हो जाने के कारण उसका 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका था। इससे वह काफी मानसिक तनाव में था। इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने वाली थी। लेकिन परीक्षा में शामिल न हो पाने के कारण वह कई दिनों से मायूस था।

      सुमित और उसके दोस्त पीयूष किसान लाइब्रेरी में पढ़ाई करते थे। बीती शाम पढ़ाई के बाद जब वे अपने-अपने घर लौट रहे थे, तब सुमित अचानक बालकनी में उदास खड़ा हो गया। दोस्त पीयूष के पूछने पर उसने कहा कि परीक्षा न दे पाने की वजह से वह बहुत परेशान है।

      पीयूष ने उसे समझाने की कोशिश की कि वह एक साल ड्रॉप लेकर अगले साल परीक्षा दे सकता है। बातचीत के बाद सुमित थोड़ा सामान्य हुआ और घर चलने को तैयार हो गया। उसने पीयूष से लाइब्रेरी में रखा बैग लाने को कहा। लेकिन जब पीयूष वापस आया, तो सुमित वहां नहीं था।

      पीयूष ने जब लाइब्रेरी की छत से नीचे झांका तो देखा कि सुमित जमीन पर गिरा पड़ा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

      घटना की सूचना मिलने पर सोहसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सदर एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और परिजनों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

      विशेषज्ञों का कहना है कि छात्रों पर शिक्षा और करियर को लेकर अत्यधिक मानसिक दबाव आत्महत्या जैसी घटनाओं को जन्म दे सकता है। ऐसे में माता-पिता और शिक्षकों को विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हमें युवाओं की मानसिक स्थिति को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर