“BPSC TRE-3 काउंसेलिंग की नई तिथियों से अभ्यर्थियों के मन में असंतोष देखा जा रहा है। अब यह देखना होगा कि काउंसेलिंग सुचारू रूप से संपन्न होती है या इसमें और बदलाव किए जाते हैं…
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा टीआरई-3 (TRE-3) के तहत अनुशंसित 66,345 विद्यालय अध्यापकों की काउंसेलिंग की प्रक्रिया एक बार फिर स्थगित हो गई है। अब यह काउंसेलिंग 21 से 30 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। पहले यह प्रक्रिया 9 से 16 जनवरी के बीच संपन्न होनी थी।
शिक्षा विभाग ने काउंसेलिंग की तिथि में बदलाव का कारण तकनीकी समस्याओं को बताया है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में कहा गया है कि काउंसेलिंग की प्रक्रिया को निर्धारित नई तिथियों के अनुसार सुचारू रूप से पूरा किया जाए।
काउंसेलिंग के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक स्तरों के लिए कक्षा 1 से 5 (प्राथमिक स्तर)- 21,911 पदों, कक्षा 6 से 8 (उच्च प्राथमिक स्तर)-16,989 पदों, कक्षा 9 से 10 (माध्यमिक स्तर)- 15,250 पदों, कक्षा 11 और 12 (उच्च माध्यमिक स्तर)- 12,195 पदों पर विद्यालय अध्यापकों का चयन किया जाएगा।
अनुशंसित अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए अपने मूल प्रमाणपत्रों और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय में उपस्थित होना होगा। शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों को समय पर सूचित करने के लिए सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित करें।
काउंसेलिंग की तिथि में बार-बार बदलाव होने से अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कई अभ्यर्थियों ने समय पर नौकरी प्रक्रिया पूरी होने की मांग की है ताकि वे अपनी नई जिम्मेदारियों को जल्द से जल्द संभाल सकें।
वहीं शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और नई तिथियों के अनुसार काउंसेलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लें। विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित की जाएगी।
- राजगीर के लिए 2024 से बेहतर गोल्डन इयर साबित होगा 2025
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित दिव्यांग गोल्डी का भव्य स्वागत
- जमीन रजिस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर, अब घर बैठे यूं तय करें निबंधन की तारीख
- BPSC पेपर लीक आंदोलन: कोचिंग संचालक गिरफ्तार, फंडिंग की जांच में जुटी EOU
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्डी की सुनहरी उड़ान को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा