“चोरी की सूचना के बाद एक घंटे लेट से पुलिस के पहुंचने के बाद गुस्साएं बाजार वासियों ने सड़क को जाम कर दिया। जाम के दौरान पुलिस मुर्दाबाद का नारा लगाया..
चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र में प्रशिक्षु आईपीएस के जाने के बाद थाना क्षेत्र में चोरों, असमाजिक तत्वों की बहार सी आ गई है। हालांकि चंडी थाना क्षेत्र में नये थानेदार की तैनाती कर दी गई है, लेकिन थानाध्यक्ष अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया है,लेकिन लगता है चोरों ने उन्हें सलामी देने का मन बना लिया है।
यूं तो चंडी थाना क्षेत्र का माधोपुर काफी संवेदनशील माना जाता है। इसे चंडी प्रखंड का ‘आर्थिक नगरी’ भी कहा जाता है। सोमवार रात्रि माधोपुर बाजार में दो गल्ला व्यवसायी के यहां से चोरों ने लगभग एक लाख चालीस हजार नकद,एक एलईडी टीवी,चेक बुक तथा अन्य सामग्री पर हाथ साफ कर दिया।
चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार से गल्ला व्यवसायी दिलीप कुमार जयसवाल व प्रदीप कुमार उर्फ दीपू के दुकान से 32 इंच का एलईडी टीवी व एक लाख चालीस हजार रुपया व चेक बुक अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।
पीड़ित व्यवसायी प्रदीप कुमार ने बताया कि चोरों ने लोहा के गेट व खिड़की व गोदरेज का गेट तोड़कर दिलीप कुमार जयसवाल के काउंटर से 90 हाजर तथा प्रदीप कुमार के काउंटर से 50 हजार रुपया व एक एलईडी चोरी कर लिया।
माधोपुर बाजार में दो गल्ला व्यवसायी के यहाँ हुई चोरी के बाद पुलिस के देर से पहुंचने से गुस्साए बाजार वासियों ने एनएच 431 चंडी दनियावां पथ को घंटों जाम कर दिया।
चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार में गल्ला व्यवसायी के यहाँ हुई चोरी की सूचना बाजार वासियों ने पुलिस को दिया। चोरी की सूचना के बाद एक घंटे लेट से पुलिस के पहुंचने के बाद गुस्साएं बाजार वासियों ने सड़क को जाम कर दिया। जाम के दौरान पुलिस मुर्दाबाद का नारा लगाया। करीब डेढ़ घंटे तक सड़क को जाम रखा। जिससे सड़क के दोनो ओर जाम लग गया।
जाम कर रहे लोगों ने बताया कि पुलिस सिर्फ शराबियों को पकड़कर अपनी पीठ थपथापने में लगी है। शराबियों को पकड़ने के लिए पुलिस त्वरित करवाई करती है। जब चोरी और छिनतौरी कि घटना होती है तो पुलिस बहुत लेट से पहुंचती है।
आगे कहा कि माधोपुर बाजार में लगातार चोरी छिंतौरी की घटना बढ़ रही है। एक भी मामला का उद्भेदन नहीं हुई है। सड़क किनारे ही गल्ला व्यवसायी के यहाँ हुई चोरी के बाद लोगों ने पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठाया।
इसके बाद पुलिस के समझाने एवं चोरों को जल्द पकड़ने के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। बताते चलें कि इससे पहले भी माधोपुर में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है।
- अब इस्लामपुर में एकता शक्ति फाउंडेशन का उद्घाटन, बोले डीपीओ- बच्चों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन
- बुनियादि सुविधाओं से महरुम है करायपरसुराय प्रखंड का यह उप स्वास्थ्य केन्द्र
- बिहार पत्रकार संघ की मासिक बैठक में पत्रकारों के हित में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
- पत्नी संग गंगा स्नान करने जा रहे भाजपा नेता को मारी गोली, हालत गंभीर
- राजगीर दूरभाष संचार केंद्र में गार्ड पर जानलेवा हमला कर चोरी का प्रयास