अन्य
    Saturday, December 21, 2024
    अन्य

      पेड़ पर लटकी मिली युवक का शव, आत्महत्या या हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

      दीपनगर (नालंदा दर्पण)। दीपनगर थाना अंतर्गत देवीसराय मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह पीपल पेड़ के सहारे फंदे पर मघड़ा गांव निवासी अलख पासवान के 22 वर्षीय पुत्र आभाष कुमार की लाश लटकी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई। 

      परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जबकि, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट होने की बात कह रही है। परिवार ने बताया कि रात में घर में खाना खाने के बाद युवक 10 बजे निकला।

      परिजनों के अनुसार आभाष यह बोलकर निकला था कि किसी से मिलकर आते हैं। देर तक नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सुबह में परिवार को उसकी लाश मिलने की सूचना मिली। परिवार के लोग हत्याकर, शव लटकाने का आरोप लगा रहे हैं।

      युवक का मोबाइल उसकी जेब से बरामद हुआ। पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है। जांचोपरांत स्पष्ट होगा कि घटना खुदकुशी है या हत्या। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

      सरकारी जलमीनार को लेकर फायरिंग, महिला को गोली लगी, हालत गंभीर, थानेदार बता रहा मामूली घटना

      लग्जरी कार में यूं तहखाना बना ढोयी जा रही 60 बोतल विदेशी शराब बरामद

      बिहार शरीफ सदर अस्पताल की हालत देख बिफरे नालंदा डीएम, दी कड़ी चेतावनी

      कर्मचारी का दर्जा की मांग को लेकर वार्ड सचिवों ने प्रखंड पंचायत विभाग को ज्ञापन सौंपा

      15 लाख की फिरौती के लिए अपहृत युवक 24 घंटे के अंदर बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!