सोहसराय (नालंदा दर्पण)। सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह मोहल्ला में सोमवार की रात घरेलू कलह से आहत युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अगली सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिवार ने खिड़की से झांककर देखा तो युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली।
सूचना पाकर आई पुलिस ने दरवाजा तोड़ शव को कब्जे में लिया। मृतक श्रवण कुमार का 30 वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार है। मौत के बाद घर में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी।
परिजनों के अनुसार युवक करूणाबाग चौक के समीप स्टूडियो चलाता था। कुछ साल पहले युवक ने दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद परिवार वालों ने बंटवारा कर, उसे अलग कर दिया था।
इधर, कुछ माह से युवक आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। जिस कारण घर में कलह होता था। आशंका है कि अंदेशा है कि कलह से आहत हो युवक ने खुदकुशी की।
बताया जाता है कि सुबह देर तक युवक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। पत्नी ने खिड़की से झांककर देखा तो फंदे पर उसकी लाश लटकी दिखी।
सूचना पाकर आई पुलिस ने दरवाजा तोड़ शव को कब्जे में लिया और यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
पेड़ पर लटकी मिली युवक का शव, आत्महत्या या हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
सरकारी जलमीनार को लेकर फायरिंग, महिला को गोली लगी, हालत गंभीर, थानेदार बता रहा मामूली घटना
लग्जरी कार में यूं तहखाना बना ढोयी जा रही 60 बोतल विदेशी शराब बरामद
कर्मचारी का दर्जा की मांग को लेकर वार्ड सचिवों ने प्रखंड पंचायत विभाग को ज्ञापन सौंपा
बिहार शरीफ सदर अस्पताल की हालत देख बिफरे नालंदा डीएम, दी कड़ी चेतावनी
Comments are closed.