बिहारशरीफ (दीपक विश्वकर्मा)। सम्राट अशोक जागृति मंच कुशवाहा की गरिमा और कुशवाहा क्रान्ति मंच के संयुक्त तत्वावधान में शहीद जगदेव बाबू की पूण्यतिथि मनाई गयी।
सबसे पहले कारगिल चौक राणा विगहा मोड़ के पास स्थित शहीद जगदेव बाबू की प्रतिमा के ऊपर पुष्पांजलि किया गया और शहीद जगदेव बाबू अमर रहे, सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है, नारे लगाए गए।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि आज शिक्षक दिवस भी है और शहीद जगदेव बाबू की पूण्यतिथि भी मनाया जा रहा है। आज शहीद जगदेव बाबू की प्रासंगिकता और भी बढ जाती है, क्योंकि उनकी शहादत के बाद कुशवाहा समाज का कोई भी सर्व मान्य नेता नही रहा है। इस कारण कुशवाहा समाज के लोगों के बीच में बडा गैप हो गया है। हमे इसको रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए और कुशवाहा समाज के लोगों के की एकजूटता बढ़ाने की कोशिश करना चाहिए।
श्री विवेक चंदन कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू की शहादत बेकार नहीं जायेगा और हमे उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। इस मिटिंग की अध्यक्षता श्री शिवकुमार कुशवाहा जी ने किया। सभी सदस्यों ने शहीद जगदेव बाबू के सपनो को सकार करने का संकल्प लिया है।
अन्य वक्ताओं में श्री सुबोध कुशवाहा, श्री रामप्रवेश, श्री वीरेंद्र प्रसाद राम ,अयोध्या भक्त, अजीत कुमार, दीपक कुमार, बिटटू कुमार, बैजनाथ प्रसाद, प्रो मुनेश्वर प्रसाद, प्रकाश प्रसाद, दिनेश, सतीश कुमार वर्मा, जयदेव टोनी, डॉ. राजीव रंजन का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है।
- नालंदा के इस पैक्स बैंक में 4 करोड़ रुपए का घोटाला, जमाकर्ताओं को नहीं लौटाया जा रहा जमा पैसा
- पंच-सरपंच संघ की नगरनौसा प्रखंड इकाई ने 11 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
- एकंगरसराय के गाँव में यूं पेड़ से लटकी मिली किशोरी की लाश, जाँच में जुटी पुलिस
- संस्कार भारती इंटरनेशनल स्कूल में मना शिक्षक दिवस, शिक्षक-पत्रकार हुए सम्मानित
- नालंदा के पूर्व बाहुबली विधायक रामनरेश सिंह का केक काटकर मनाया गया 75 वां जन्मदिन