अन्य
    Tuesday, October 8, 2024
    अन्य

      एकंगरसराय के गाँव में यूं पेड़ से लटकी मिली किशोरी की लाश, जाँच में जुटी पुलिस

      “इस घटना के बाद गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं…

      एकंगरसराय (शैलेन्द्र कुमार)। एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत तेल्हाड़ा थाना पुलिस ने आज मंगलवार को निशनपुरा गाँव से सटे झाड़ी में एक वन सिरिस के पेड़ में लटके एक 16 वर्षीया सिंम्पी कुमारी का शव बरामद की है।

      बताया जाता हैं कि निशनपुरा गाँव निवासी मनोज चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री सिंम्पी कुमारी मंगलवार की अहले सुबह में अपने घर से शौंच क्रिया के लिए बाहर निकली थी। जब कुछ घन्टे तक वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया। खोजबीन के क्रम में गाँव के बगल के झाड़ी में एक वन सिरिस के पेड़ में दुपट्टा से बंधे मृत लटकी पाई गई।

      इस घटना की सूचना तेल्हाड़ा थाना पुलिस को दी गई। सूचना फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

      तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर पेड़ में दुप्पटे से लटकी किशोरी का शव नीचे उतारा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया है।

      तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए कई बिन्दुओं पर गहराई से जांच में जुट गई हैं। मृतका के परिजनों ने हत्या का आशंका जताई हैं। समाचार भेजे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नही दिया गया हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!