अन्य
    Wednesday, October 9, 2024
    अन्य

      संस्कार भारती इंटरनेशनल स्कूल में मना शिक्षक दिवस, शिक्षक-पत्रकार हुए सम्मानित

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर नगर के गौरवनगर मुहल्ला स्थित संस्कार भारती इंटरनेशनल स्कूल परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। वहीं सेवानिवृत शिक्षक समेत पत्रकार आदि को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

      इस मौके पर  स्कुल के संस्थापक मुरारी कुमार ने कहा कि शिक्षक का वास्तविक सम्मान सफल छात्र होता है।  शिक्षक तभी स्वंय को सम्मानित महसूस करते है, जव उनका छात्र सफलता के उच्च शिखर को प्राप्त करता है।

      प्रधानाध्यापिका ज्योति पटेल ने कहा कि शिक्षक दीपक की लौ भांति जलकर बच्चों के जीवन को आलोकित करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते है, ताकि बच्चे शिक्षा ग्रहण कर स्कूल व माता पिता के साथ अपना नाम देश विदेश में रौशन कर संके।

      इस मौके पर शिक्षिका बबली कुमारी, सेवानिवृत शिक्षक जयमंगल प्रसाद, पत्रकार राम कुमार वर्मा, अदिति सरस्वती, अनुराधा कुमारी, अन्नपूर्णा लक्ष्मी, खुशी कुमारी, नैंसी कुमारी, आदित्य कुमार, गोलू कुमार, आर्यन कुमार, रिया कुमारी, शौर्य कुमार, आयांश कुमार, आराध्या कुमारी, गुंजन कुमार, जैनब प्रवीण, विष्णु कुमार आदि छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं अभिभावकगण मौजूद थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!