Home गाँव जेवार मौतः विवाहिता को जहर खिलाया, बुजूर्ग नदी में डूबा, महिला-युवक को करंट...

मौतः विवाहिता को जहर खिलाया, बुजूर्ग नदी में डूबा, महिला-युवक को करंट लगा

0

नालंदा दर्पण डेस्क। बीते दिन नूरसराय थाना बाजार में जहाँ जहर खाने से एक विवाहिता की मौत हो गई, वहीं हिलसा में नदी में डूबने से एक बुजुर्ग के साथ सारे थाना और चिक्सौरा थाना में करंट लगने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।

नदी में गिरकर बुजुर्ग की मौतः हिलसा थाना क्षेत्र के चमर बिगहा पुल के पास नदी में डूबने से 60 वर्षीय कृपाल राउत की मौत हो गई।

कहा जाता है कि राउत देर शाम गाँव के बाहर पुल पर बैठे थे कि अचानक अनियंत्रित होकर नीचे नदी में गिर गए। ग्रामीण उन्हें नदी से बाहर निकालते कि उनकी मौत हो चुकी थी।

विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जहर खिलाकर हत्या का आरोप, पति समेत 5 लोगों पर प्राथमिकीः नूरसराय थाना बाजार के दयानगर मोहल्ला स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री के पास लोगों ने सड़क पर तड़प रही एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया था।

उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उस महिला की मौत हो गयी। उसके मुंह से जहर की बदबू आ रही थी।

मृतका के परिजन ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाकर पति समेत ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर करायी है। मृतका आइसक्रीम फैक्ट्री के संचालक सिद्धेश्वर प्रसाद के पुत्र पवन कुमार की पत्नी शिम्पी कुमारी है।

महिला के पिता बेन थाना क्षेत्र के बेलदारीपर गांव निवासी अवध प्रसाद ने पति, सास, ससुर, ननद, व ननदोसी को आरोपित बनाया है।

मृतका परिजन के अनुसार कि सात महीना पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। करीब दो महीने तक वह ससुराल में रही। उसके बाद ससुराल के लोग दहेज मांगने लगे। पंचायती में मायके के लोगों ने पवन को कपड़े के लिए 51 हजार रुपये नगद, सोने की चेन व एक बाइक दिया।

कुछ दिन बाद ससुराल के लोग फिर से पांच लाख रुपये मांगने लगे। विरोध करने पर रश्मि को घर से निकाल दिया गया। महिला थाना में शिकायत करने पर 24 सितंबर को समझौते के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया। ससुराल के लोग थाना नहीं पहुंचे।

उसी दिन शाम को सास व ननद ने फोन कर उसे केस करने से मना किया और रहने के लिए नूरसराय बुलाया। दोनों उसे लेकर नूरसराय चली गयी। 25 सितंबर को जहर खिलाकर उसे सड़क पर फेंक दिया गया। पुलिस दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी है।

करंट लगने से युवक की मौत बाद सड़क जामः चिकसौरा थाना क्षेत्र के धुरी बिगहा गांव में करंट से लल्लू प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र विजय कुमार की मौत हो गयी।

परिजन के अनुसार रास्ते में गिरे करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से विजय काफी झुलस गया। परिजन उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाये। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे से नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रख कर हिलसा-पभेड़ी मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क पर बांस-बल्ली लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

इसकी सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन जामस्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर उन्हें सड़क से हटाया। बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत परिजन को 20 हजार रुपये का चेक दिए।

करंट लगने से महिला की मौतः  सारे थाना के अमरसिंह बिगहा गांव में करंट से सुनील पंडित की 55 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी की मौत हो गयी।

परिजन के अनुसार कि महिला खंधा में लकड़ी काटने गयी थी। उसी दौरान वह करंट प्रवाहित नंगे तार के संपर्क में आ गयी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।

 

ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में प्रखंड प्रमुख समेत 2 आरोपी दोषी करार, 29 को मिलेगी सजा
रात अंधेरे कालाबाजारी में शामिल खाद दुकान का निबंधन रद्द, बीएओ-कॉर्डिनेटर को नोटिश
समाज के एक प्रतिष्ठित धरोहर थे विजय कृष्ण : उपेंद्र कुशवाहा
हरनौत विधायक के पैतृक गांव का हाल- ‘मुखिया जी वोट मांगे अयबु त झाड़ू से मारबो’
चंडी में हत्यारों का राज कायम, यहाँ आए दिन मारे जा रहे हैं महादलित : भाकपा माले

error: Content is protected !!
Exit mobile version