नालंदा दर्पण डेस्क। नगरनौसा प्रखंड के चर्चित रामपुर पंचायत से मुखिया पद पर जीत की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
यहाँ निवर्तमान मुखिया शिव शंकर कुमार उर्फ डेगन गोपी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंद्रजीत कुमार उर्फ रंजु गोप को 481 वोट से पराजित किया है।
शिव शंकर को जहाँ 1589 वोट मिले हैं, वहीं इंद्रजीत को 1108 वोट मिले हैं। वहीं मुखिया प्रत्याशी अविनाश कुमार को 1007, रामनंदन प्रसाद को 1025, संजय कुमार-1 को 340 और संजय कुमार-2 को 37 वोट मिले हैं।