अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      रहुई को स्टेशन बनाने और श्रमजीवि व इंटरसीटी ट्रेन के ठहराव को लेकर धरना, सांसद ने दिया आश्वासन

      बिहार शरीफ (आशीष कुमार)। रहुई हॉल्ट को स्टेशन बनाने और श्रमजीवि एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर रहुई, कादीबीघा समेत अन्य गांवों के लोगों ने ट्रैक के समीप शांति पूर्ण धरना दिया।

      इस मौके पर ग्रामीणों की मांग पर पहुंचे नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की बात को रेल मंत्री तक पहुंचाया जाएगा। ताकि इस प्रखंड के लोगों की समस्या का निदान हो सके।

      उन्होंने कहा कि जब केंद्र में नीतीश कुमार रेल मंत्री थे। तब यह रहुई रोड स्टेशन कहलाता था। जैसे ही केंद्र में मोदी सरकार आई वैसे ही रहुई रोड के साथ अनदेखी करते हुए इससे स्टेशन का दर्जा छीन लिया गया। इस इलाके के लोगों की यह मांग जायज है।Dharna for making Rahui a station and stoppage of Shramjeevi and Intercity train MP assured 2

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!