अन्य
    Sunday, November 10, 2024
    अन्य

      सामूहिक अवकाश पर जाएंगे जिले के 102 एंबुलेंसकर्मी, 4 माह का बकाया वेतन और ईपीएफ की कर रहे हैं मांग

      बिहार शरीफ (आशीष कुमार)। बकाया वेतनमान की मांग को लेकर बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के बैनर तले 102 एंबुलेंस कर्मियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से 10 दिनों  के भीतर बकाया 4 माह का वेतन और ईपीएफ का भुगतान नहीं होने पर सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की।

      102 ambulance workers of the district will go on mass leave demanding 4 months outstanding salary and EPF 2संघ के जिला अध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमलोग 2013 से एंबुलेंस की सेवा दे रहे हैं। पिछले साल से 102 एंबुलेंस के संचालन का जिम्मा नए कंपनी को दी गई है। जिसके कारण नए कंपनी द्वारा पिछले 4 माह का वेतन और 22 माह का ईपीएफ देने से इंकार कर दिया गया है। इसको लेकर हमलोग सिविल सर्जन से मिलकर कई बार गुहार लगा चुके हैं पर कोई सुनने को तैयार नहीं है। 8 हजार रुपए पर हमलोग काम करते हैं और वह भी समय पर न मिले तो हमलोग के समक्ष बुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए हम लोग सिविल सर्जन से मांग करते हैं कि 10 दिनों के भीतर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो हम लोग सामूहिक अवकाश पर जाने को बाध्य हो जाएंगे।

      मौके पर सचिन कुमार गौतम अरुण, नवनीत कुमार ,सच्चिदानंद प्रसाद, कमलेश कुमार, प्रभाकर कुमार, पंकज कुमार, रौशना सिंह, संजय भारद्वाज, रिपु सूदन, विजय कुमार, संजीव कुमार, असगर अली, उदय कुमार ,मोनू कुमार, विनोद कुमार, लव कुमार, परमानंद कुमार, अभिषेक कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!