Home नालंदा ऑर्केस्ट्रा की आड़ में गंदे धंधे का खुलासा, 33 लड़कियों का रेस्क्यू,...

ऑर्केस्ट्रा की आड़ में गंदे धंधे का खुलासा, 33 लड़कियों का रेस्क्यू, 4 संचालक गिरफ्तार

0
Dirty business under the guise of orchestra exposed, 33 girls rescued, 4 operators arrested
Dirty business under the guise of orchestra exposed, 33 girls rescued, 4 operators arrested

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर देशभर के अलग-अलग राज्यों से लड़कियों को बिहार के नालंदा में बुलाकर जबरन ऑर्केस्ट्रा में अश्लील डांस और अन्य गंदे काम कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने गिरियक थाना क्षेत्र के पावापुरी से छापेमारी कर 33 लड़कियों को मुक्त कराया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है।

पुलिस के अऩुसार कि छुड़ाई गई लड़कियों में सबसे छोटी सिर्फ 13 साल की है। आरोपी संचालकों ने लड़कियों को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर यहां बुलाया था और पिछले एक साल से उन्हें जबरन ऑर्केस्ट्रा में नाचने के लिए मजबूर किया जा रहा था।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तीन म्यूजिकल ग्रुप के संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बबीता म्यूजिकल ग्रुप, बीआर म्यूजिकल ग्रुप और आशिकी बैंड शामिल हैं। मुख्य आरोपी रंजीत प्रसाद उर्फ राजू और उसकी पत्नी बबीता मिलकर बबीता म्यूजिकल ग्रुप चला रहे थे।

पुलिस के अनुसार बंगाल, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों की लड़कियों को व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर फिल्मों में काम दिलाने का लालच दिया जाता था। लेकिन नालंदा पहुंचने के बाद उनसे जबरन ऑर्केस्ट्रा में डांस कराया जाता था।

पुलिस ने बताया कि नववर्ष के जश्न के बाद सरस्वती पूजा में इन लड़कियों से जबरन अश्लील डांस करवाकर मोटी कमाई करने की योजना बनाई गई थी। हालांकि पुलिस की कार्रवाई से आरोपियों के मंसूबे नाकाम हो गए।

संचालकों ने इन लड़कियों को 1300 रुपये, 1000 रुपये और 700 रुपये प्रतिदिन देने का वादा किया था। लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें एक भी रुपये नहीं मिले। जब लड़कियों ने अपने परिवार से किसी तरह संपर्क किया और अपनी आपबीती बताई।

तब परिजनों ने एक एनजीओ की मदद ली। जिसके बाद पुलिस तक मामला पहुंचा। संचालकों के चंगुल से छूटने के बाद लड़कियां काफी खुश दिखीं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी लड़कियों को उचित देखभाल और पुनर्वास की सुविधा दी जाएगी।

नालंदा सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) की चेयरपर्सन पुष्पा पांडेय ने कहा कि सभी डांस पार्टी और म्यूजिकल ग्रुप की नियमित जांच कराई जाएगी। इसके लिए जिला किशोर नोडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा और एनजीओ की मदद ली जाएगी।

बहरहाल पुलिस अब इस नेटवर्क के पीछे और कौन-कौन शामिल है। इसकी भी जांच कर रही है। इस मामले ने ऑर्केस्ट्रा और डांस ग्रुप्स की आड़ में चल रहे गंदे धंधे को बेनकाब कर दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version