29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    चर्चा में डीएम की शालीनताः बिना कुछ कहे नालंदा से यूं अलविदा हुए IAS योगेंद्र सिंह

    बिहारशरीफ/ डॉ. अरुण कुमार मयंक। नालन्दा के 37वें डीएम रहे योगेंद्र सिंह की सादगी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वे बिना किसी ताम-झाम के जिला को अलविदा कह गए।

    DMs decency in discussion IAS Yogendra Singh said goodbye to Nalanda without saying anythingउन्होंने फेयरवेल पार्टी को शालीनता से मना किया तथा बाडीगार्ड को नए डीएम के साथ रहने की बात कही। हाथों में ट्राली बैग लिए एक आम पब्लिक की तरह लाइन में लगकर उन्होंने ट्रेन का टिकट लिया और श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर पटना की ओर रवाना हो गए।

    जानकारी के अनुसार श्री सिंह ने बिहारशरीफ के नगर आयुक्त तरणजोत सिंह को अपना प्रभार दिया तथा सिम डीडीसी वैभव श्रीवास्तव को दिया और अपने नये पदस्थापना वाले जिला समस्तीपुर के लिए निकल पड़े।

    9 नवंबर 1972 को नालन्दा जिला गठन के बाद योगेंद्र सिंह 37वें जिलाधिकारी थे। लेकिन स्थानांतरण के बाद जिस तरह वे नालंदा से रवाना हुए, बिरला ही ऐसा किसी डीएम के कार्यकाल में देखने को नहीं मिला।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे डीएम योगेंद्र सिंह ने कर्मियों को अपनी गाड़ी लगाने को कहा। वह भी बगैर अंगरक्षक एक ट्रॉली लेकर अपनी गाड़ी में बैठे और सीधे बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पहुंचे और अकेले पटना के लिए रवाना हो गये।

    रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़ने आये सैकड़ों लोग यह द