अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      बदमाशों की गोली से जख्मी दूधिया की मौत के बाद चंडी थाना गेट पर नूरसराय मार्ग जाम

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर के पास पिछले साल 23 दिसंबर को कुछ बदमाशों ने एक दूध व्यवसायी की गोली मार दी थी। जिसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

      Noorsarai road jammed at Chandi police station gate after the death of a milkman injured by miscreants bullets 1मौत से बिफरे परिजनों ने कक्कू यादव की शव को ट्रैक्टर पर रखकर चंडी थाना के दरवाजे पर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया है।

      बताते चलें कि चंडी थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर गांव के पास 23 दिसंबर को पहाड़पुर गांव के 32 वर्षीय कक्कू यादव को बदमाशों ने उस समय गोली मार दी, जब वह दुग्ध संग्रह कर आ रहा था।

      अचानक हुए इस घटना में राहगीरों में अफरातफरी मच गई थी। बाइक सवार नौ बदमाशों ने इस घटना को केसौरा से पहाड़पुर और चिस्तीपुर जाने वाले चौराहे पर घटना को अंजाम दिया।

      कक्कू यादव को पेट में गोली मारी गई थी। पहले तो उसे नगरनौसा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया था। लेकिन आठ दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

      परिजन अब इंसाफ की मांग कर रहे हैं। अब तक आरोपित और अब हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कक्कु यादव के शव के साथ चंडी थाना पहुंचे। परिजन शव को थाना पर रखकर चंडी नूरसराय मार्ग को जाम कर दिया है।

      पुलिस परिजनों को समझाने में लगी रहीं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन सड़क जाम हटाया।

      जिप अध्यक्ष पद पर चंडी की पिंकी और उपाध्यक्ष पद पर इसलामपुर की ई.अनुराधा निर्वाचित

      चंडी के पत्रकार के लाल ने राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में बनाई जगह

      निजी स्कूल शिक्षिका से चंडी प्रखंड की ‘फर्स्ट लेडी’ बन गई निशा, चुनी गई प्रमुख

      इसलामपुर प्रखंड में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण करवाया

      गोलीबारी मामले में भुतहाखार पंचायत समिति सदस्य भुवनेश्वर बिन्द गिरफ्तार

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!