चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर के पास पिछले साल 23 दिसंबर को कुछ बदमाशों ने एक दूध व्यवसायी की गोली मार दी थी। जिसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत से बिफरे परिजनों ने कक्कू यादव की शव को ट्रैक्टर पर रखकर चंडी थाना के दरवाजे पर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया है।
बताते चलें कि चंडी थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर गांव के पास 23 दिसंबर को पहाड़पुर गांव के 32 वर्षीय कक्कू यादव को बदमाशों ने उस समय गोली मार दी, जब वह दुग्ध संग्रह कर आ रहा था।
अचानक हुए इस घटना में राहगीरों में अफरातफरी मच गई थी। बाइक सवार नौ बदमाशों ने इस घटना को केसौरा से पहाड़पुर और चिस्तीपुर जाने वाले चौराहे पर घटना को अंजाम दिया।
कक्कू यादव को पेट में गोली मारी गई थी। पहले तो उसे नगरनौसा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया था। लेकिन आठ दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजन अब इंसाफ की मांग कर रहे हैं। अब तक आरोपित और अब हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कक्कु यादव के शव के साथ चंडी थाना पहुंचे। परिजन शव को थाना पर रखकर चंडी नूरसराय मार्ग को जाम कर दिया है।
पुलिस परिजनों को समझाने में लगी रहीं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन सड़क जाम हटाया।